इन खास तरीकों से करें घर की सजावट, बनी रहेगी सुंदरता, सेहत और खुशहाली Home decoration tips to maintain positivity and health, लाइफस्टाइल - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Home decoration tips to maintain positivity and health

इन खास तरीकों से करें घर की सजावट, बनी रहेगी सुंदरता, सेहत और खुशहाली

घर को महज सुंदर बनाना ही काफी नहीं है। बल्कि घर तो आपके लिए एक हीलिंग और पॉजिटिव स्पेस होना चाहिए। होम डेकोर की ये टिप्स बनाएं रखेंगी आपके घर में सेहत और खुशहाली।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 09:45 AM
share Share
Follow Us on
इन खास तरीकों से करें घर की सजावट, बनी रहेगी सुंदरता, सेहत और खुशहाली

सारा दिन थक हार कर काम से घर लौटने की खुशी शायद शब्दों में बयान करना मुश्किल है। इन चार दीवारों के बीच जो सुकून मिलता है, जो अपनेपन का अहसास होता है, वही तो एक मकान को घर बनाता है। अपना घर हर किसी के लिए बहुत स्पेशल होता है और घर की हर दीवार कहती है, उसमें रहने वालों की कहानी। इसलिए घर की डेकोरेशन बहुत अहम हो जाती है। लेकिन घर को सिर्फ सजाने के लिए सजाना तो कोई बात नहीं हुई। जब ये आपका कंफर्ट प्लेस है तो क्यों ना घर की डेकोरेशन कुछ इस अंदाज में की जाए कि आपका घर एक हीलिंग और पॉजिटिव स्पेस में बदल जाए। तो चलिए ऐसी ही कुछ क्रिएटिव होम डेकोर टिप्स जानते हैं, जो आपके घर में हेल्थ और पॉजिटिविटी दोनों भर देंगी।

घर में खुशियां भर देगी रोशनी

होम डेकोर में घर की लाइटिंग बहुत जरूरी होती है। यहां हम महंगी और फैंसी लाइटिंग की नहीं , बल्कि सूरज की रोशनी की बात कर रहे हैं। सूरज की रोशनी जहां भी पड़ती है वहां एक पॉजिटिविटी भरा माहौल बन जाता है। हेल्थ के लिए भी इसके फायदे आप जानते होंगे। ऐसे में नेचुरल लाइटिंग का भरपूर इस्तेमाल करें। आप इसके लिए शियर कर्टेन, मिरर्स, लाइट वॉल पेंट की मदद ले सकते हैं। इससे घर खूबसूरत भी लगेगा और एक पॉजिटिविटी भी बनी रहेगी।

घर के कोने-कोने को बनाएं हरा-भरा

घर के किसी भी कोने को खूबसूरत बनाना है तो वहां हरियाली एड कर दें। ऐसे कई इंडोर प्लांट्स हैं, जो कम देखभाल के साथ ही अच्छे खासे ग्रो हो जाते हैं। ये ना सिर्फ घर को एक एस्थेटिक लुक देते हैं, बल्कि घर की हवा को भी शुद्ध करते हैं। इसके अलावा पौधे नेचुरली स्ट्रेस रिमूवर के तौर पर काम करते हैं। इन्हें देखने भर से काफी सूदिंग और रिलैक्सिंग महसूस होता है।

घर को बनाएं अपनी यादों का कोना

एक मकान और घर में अंतर यही होता है कि घर का आपसे एक इमोशनल जुड़ाव होता है। ये बहुत पर्सनल और दिल के करीब होता है। इसलिए अपने घर की डेकोरेशन में कुछ पर्सनल टच एड करना ना भूलें। घर की दीवारों पर फैमिली फोटोज, एक दूसरे से जुड़ी कुछ खास यादें, कोई पुरानी यादगार चीज; इन सभी चीजों को डेकोरेशन में इस्तेमाल करें। इससे आप इमोशनली भी अच्छा फील करेंगे और आपका घर आपके लिए एक हीलिंग और कंफर्टिंग प्लेस बन जाएगा।

घर को ऑर्गनाइज रखेगी मिनिमल अप्रोच

आपने नोटिस किया होगा कि जब घर बिखरा हुआ रहता है तो उसे देखने भर से ही नेगेटिव वाइव आने लगती है। देखने में तो ये काफी भद्दा लगता ही है। इसलिए घर को ऑर्गनाइज रखने के लिए मिनिमल अप्रोच अपनाएं। यानी जो भी फालतू का सामान है उसे घर से बाहर कर दें और सिर्फ जरूरत वाले सामान को ही रखें। कम सामन को स्टोर करना आसान भी होगा और घर भी देखने में साफ-सुथरा और सुंदर दिखेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।