UP Firozabad Two Men Dead Body found with Bottle Glass police claims Poison Death यूपी के फिरोजाबाद में पड़े मिले दो युवकों के शव, जहरीले पदार्थ खाने से मौत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Firozabad Two Men Dead Body found with Bottle Glass police claims Poison Death

यूपी के फिरोजाबाद में पड़े मिले दो युवकों के शव, जहरीले पदार्थ खाने से मौत

यूपी में फिरोजाबाद के थाना मक्खनपुर क्षेत्र की एक बंद पड़ी कांच की फैक्ट्री की बाउंड्रीवाल में दो युवकों का शव मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने पहुंचकर फारेंसिक टीम को बुलाया और जांच कराई।

Srishti Kunj वरिष्ठ संवाददाता, फिरोजाबादFri, 9 May 2025 10:11 AM
share Share
Follow Us on
यूपी के फिरोजाबाद में पड़े मिले दो युवकों के शव, जहरीले पदार्थ खाने से मौत

यूपी में फिरोजाबाद के थाना मक्खनपुर क्षेत्र की एक बंद पड़ी कांच की फैक्ट्री की बाउंड्रीवाल में दो युवकों का शव मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने पहुंचकर फारेंसिक टीम को बुलाया और जांच कराई। प्रथम दृष्टिया दोनों की मौत जहर के सेवन से हुई है। शवों के पास से पुलिस ने ग्लास, खाली बोतल और लड्डू पड़े मिले हैं। आरटीओ एप से पास खड़ी बाइक का नम्बर डालकर दोनों की शिनाख्त कर परिजनों को सूचित किया है।

थाना मक्खनपुर क्षेत्र में हाईवे किनारे कई सालों से बंद पड़ी फारुकी ग्लास फैक्ट्री की बाउंड्रीवाल के पास दो युवकों के शव पड़े थे। सुबह टहलने के लिए निकलने लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। जानकारी पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने पहुंचकर पाया कि दोनों शवों के पास बोतल, ग्लास और लड्डू, नींबू पड़े थे। फारेंसिक टीम को मौके पर बुलाया और जांच कराई। आसपास के लोगों से शिनाख्त नहीं हो पाने पर पुलिस ने पास में खड़ी मिली बाइक का नम्बर आरटीओ एप पर डाला तो बाइक से मोबाइल नम्बर लेकर बातचीत की। एक मृतक की शिनाख्त जसराना के नगला गोकुल निवासी रामनाथ (55) के रूप में हुई। वहीं दूसरा शव रामनाथ के रिश्तेदार पूरन का बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:3 बच्चों की मां दूसरी बार प्रेमी के साथ हो गई फरार, पुलिस का चक्कर लगा रहा पति

एसपी देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया कि दोनों युवक बाइक से ग्लास फैक्ट्री की बाउंड्रीवाल के पास रुके और खानपान किया। किसी विषाक्त पदार्थ के सेवन से दोनों की मौत हो गई। पास में पड़े नीबू, लड्डू को फारेंसिक टीम ने जांच के लिए भेजा है। बाइक पर एक हैंडबैग भी लटका मिला है। पुलिस का मानना है कि दोनों शव जकड़े हुए थे जिससे लग रहा है कि गुरुवार की देर रात ही दोनों की मौत हो गई थी। दोनों के परिजनों को सूचना देने के बाद पुलिस ने शव पीएम को भिजवाया है। पीएम रिपोर्ट के बाद दोनों की मौत का सही आंकलन हो सकेगा।