पब्लिक एड्रेस सिस्टम को पुलिस विभाग ने किया सक्रिय
Deoria News - भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए देवरिया पुलिस प्रशासन ने पब्लिक एड्रेस सिस्टम को सक्रिय कर दिया है। तकनीकी दिक्कतों को दूर करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, अनिवार्य सेवाओं से...
देवरिया, निज संवाददाता। भारत व पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन अपने सिस्टम को दुरुस्त करने में लगा है। जिले में लगाए गए पब्लिक एड्रेस सिस्टम को पुलिस विभाग ने सक्रिय कर दिया है। एक दिन पहले इसकी भी जांच हुई। हालांकि कुछ जगहों पर कुछ तकनीकी दिक्कत भी समझ में आई तो अधिकारियों ने उसे तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। कोरोना काल से पहले जिले के हर थाने व सार्वजनिक स्थलों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाए गए। यह पब्लिक एड्रेस सिस्टम पुलिस लाइन स्थित पुलिस कंट्रोल रूम से जुड़ा हुआ है। किसी भी आपात स्थिति में कंट्रोल रूम से अगर सूचना कोई भी पास की जाती है तो पूरे जनपद में एक साथ सुनाई देगी।
एक बार फिर सिस्टम को सक्रिय किया गया है। बुधवार की शाम पुलिस कंट्रोल रूम से इस सिस्टम की जांच की गई। कुछ जगहों पर तकनीकी दिक्कत समझ में आई तो उसे दुरुस्त करने का भी निर्देश अधिकारियों ने दिया। ------------------------------------------ अनिवार्य सेवाओं से जुड़े लोगों का बनेगा वाट्सएप ग्रुप आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन की तरफ से तैयारियां तेज हो गई हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि एक अनिवार्य सेवाओं से जुड़े लोगों का वाट्सएप ग्रुप बनेगा। जिसमें बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आवश्यक वस्तु, पुलिस विभाग व प्रशासनिक विभाग के अधिकारी व कर्मचारी शामिल होंगे। किसी भी दिक्कत पर तत्काल एक मैसेज उसमें पड़ेगा और सभी विभाग के कर्मचारी सक्रिय हो जाएंगे। अगर ब्लैक आउट ही करना हो तो बिजली विभाग के सभी उपकेंद्रों से भी एक साथ लाइन काट दी जाएगी। ------------------------------------------ डिजिटल वालंटियर भी किए जाएंगे सक्रिय भारत व पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव को देखते हुए पुलिस विभाग अब डिजिटल वालंटियर को भी सक्रिय करने की तैयारी में है। पुलिस विभाग हर गांव के 20 से 25 लोगों का मोबाइल नंबर एकत्रित कर रखा है। ताकि किसी भी स्थिति में हर गांव के लोगों से सीधे अधिकारी संपर्क कर सके और कोई भी मैसेज उस गांव के लोगों को दे सके। ------------------------------------ पब्लिक एड्रेस सिस्टम की जांच कर ली गई है। सभी जगह पर हमारा सिस्टम सक्रिय है। इसके अलावा अनिवार्य सेवाओं से जुड़े लोगों का वाट्सएप ग्रुप बनाने की तैयारी है। जल्द ही इस ग्रुप को भी बना लिया जाएगा। अरविंद कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, देवरिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।