भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव गहराया, 15 मई तक 32 हवाईअड्डों पर नागरिक उड़ानें बंद
नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी यात्रा को रीशेड्यूल करें और संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करके अपडेटेड जानकारी प्राप्त करें। सरकार और सुरक्षा एजेंसियां स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं और आवश्यकतानुसार आगे के कदम उठाए जाएंगे।

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते सरकार ने उत्तर और पश्चिम भारत के 32 हवाई अड्डों पर नागरिक उड़ानों को 15 मई तक के लिए रोक दिया गया है। इससे प्रतिदिन 400 से अधिक उड़ानों के रद्द होने की संभावना है। विमानन नियामक डीजीसीए ने कहा कि अस्थायी रोक नौ मई से 15 मई को सुबह 05:29 तक प्रभावित रहेगी। नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी यात्रा को रीशेड्यूल करें और संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करके अपडेटेड जानकारी प्राप्त करें। सरकार और सुरक्षा एजेंसियां स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं और आवश्यकतानुसार आगे के कदम उठाए जाएंगे।
जिन हवाई अड्डों को नागरिक उड़ानों के लिए बंद किया गया है, उनमें श्रीनगर, जम्मू, लेह, अमृतसर, चंडीगढ़, अंबाला, लुधियाना, जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर, उत्तरलई, राजकोट, भुज, जामनगर, धर्मशाला, बठिंडा, पटियाला, पठानकोट, शिमला, किशनगढ़, हिंडन, पोरबंदर, मुंद्रा और कांडला शामिल हैं। इनमें से अधिकांश हवाई अड्डे रक्षा सीमावर्ती क्षेत्रों में हैं और नागरिक उड़ानों की संख्या सीमित है।
आपको बका दें कि पाकिस्तान ने शुकवार को लगातार दूसरी रात जम्मू कश्मीर से लेकर गुजरात तक 26 स्थानों पर ताजा ड्रोन हमले किए तथा रक्षा मंत्रालय ने कहा कि दुश्मन द्वारा हवाई अड्डों और वायुसेना ठिकानों सहित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर किए गए हमलों को विफल कर दिया गया। पंजाब के फिरोजपुर में एक परिवार के कुछ सदस्य रात के अंधेरे में किए गए हमलों में घायल हो गये। हमलों में घायल हो जाने का यह केवल एक मामला रहा। पाकिस्तान से लगी सीमा वाले सभी राज्यों में ब्लैकआउट रखा गया।
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और उस पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है तथा घबराने का कोई कारण नही है। रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बाताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा एवं नियंत्रण रेखा के पास 26 स्थानों पर ड्रोन देखे गये। इनमें संदिग्ध हथियार वाले ड्रोन शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन स्थानों में बारामूला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज एवं लक्खी नाला शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि एक सशस्त्र ड्रोन के निशाने पर फिरोजपुर में एक रिहायशी क्षेत्र आया जिसमें स्थानीय परिवार के कुछ सदस्य घायल हो गये।