संदिग्ध वाहनों और लोगों की तलाशी, रेलवे ट्रैक की निगरानी को पहुंची पुलिस टीमें
Chitrakoot News - पाकिस्तान द्वारा लगातार किए जा रहे ड्रोन हमलों के कारण चित्रकूट में सुरक्षा को लेकर निगरानी बढ़ा दी गई है। पुलिस ने संदिग्ध वाहनों और लोगों की चेकिंग की है। एसपी अरुण कुमार सिंह ने स्थानीय पुलिस टीमों...

चित्रकूट, संवाददाता। पाकिस्तान की ओर से लगातार किए जा रहे ड्रोन हमलों को देखते हुए स्थानीय स्तर में हर समय सुरक्षा को लेकर निगरानी रखी जा रही है। खासकर भीड़ वाले इलाकों के साथ ही रेलवे स्टेशनों व ट्रैक पर निगरानी बढ़ाई गई है। पुलिस टीमें संदिग्ध वाहनों व लोगों की चेकिंग कर पूछताछ भी की जा रही है। जिले में खुफियातंत्र की टीमें भी सक्रिय की गई है। भारतीय सेना के पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर उनको नेस्तनाबूत करने के बाद लगातार ड्रोन हमले हो रहे है। जिसका पाकिस्तान को भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब भी दे रही है।
शासन स्तर से अलर्ट जारी होने के बाद स्थानीय स्तर पर भी सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्कता दिखा रहा है। शुक्रवार की देर शाम एसपी अरुण कुमार सिंह की अगुवाई में पुलिस टीमों ने भरतकूप कस्बे में पैदल भ्रमण किया। लोगों को सतर्कता के लिए आगाह किया। कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी तरह की भ्रामक खबर सोशल मीडिया व अन्य किसी माध्यम से आम लोगों के बीच न फैलाए। ऐसा किए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने टीम के साथ रेलवे स्टेशन भी पहुंचे और यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि स्टेशन और रेलवे स्टेशन पर लगातार निगरानी की जाए। इसके बाद उन्होंने भरतकूप थाने के निर्माणाधीन भवन का जायजा लिया। कार्यदाई संस्था के ठेकेदार को समय से निर्माण पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ प्रभारी निरीक्षक भरतकूप मनोज कुमार, पीआरओ प्रवीण कुमार सिंह, एसआई राहुल पांडेय आदि मौजूद रहे। एसपी ने शिवरामपुर पुलिस चौकी पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं दूसरी ओर मऊ, राजापुर, मानिकपुर इलाकों में संबंधित सीओ की अगुवाई में पुलिस टीमों ने प्रमुख धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशनों में पहुंचकर व्यवस्थाएं देखी। बहिल पुरवा थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष तिवारी ने पाठा के जंगलों से गुजरे रेलवे ट्रैक पर पहुंचकर निगरानी की। स्टेशन अधीक्षक से सुरक्षा को देखते हुए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।