आकृति ने दिल्ली मे रेसलिंग चैंपियनशिप में जीता ब्रॉन्ज
रेनबो पब्लिक स्कूल की छात्रा आकृति कंडारी ने एशियन आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त कर श्रीनगर गढ़वाल का गौरव बढ़ाया। उन्होंने दिल्ली में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में कजाकिस्तान को हराया।...

रेनबो पब्लिक स्कूल की छात्रा आकृति कंडारी ने एशियन आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त कर श्रीनगर गढ़वाल का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने दिल्ली में 7 व 8 मई को आयोजित नेशनल एशियन आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप में अपने निकटत्म प्रतिद्वंद्वी कजाकिस्तान को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। आकृति कंडारी रेनबो पब्लिक स्कूल में बाहरवीं कक्षा की छात्रा व श्रीनगर उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी की पुत्री हैं। इससे पहले राज्यस्तरीय आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप में आकृति ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। उन्होंने नागपुर सहित अन्य स्थानों पर आयोजित आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं।
रेनबो स्कूल की प्रधानाचार्य डा. रेखा उनियाल ने खुशी जाहिर करते हुए आकृति के उज्जवल भविष्य की कामना की। आकृति के एशियन आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर व्यापार सभा अध्यक्ष दिनेश असवाल, सौरभ पांडेय, गणेश भट्ट, जितेंद्र धिरवांण, दिनेश पंवार आदि ने खुशी जाहिर करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।