Karra Block Level Carrom Competition Students Shine with Medals and Certificates कर्रा में कैरम प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को मिला सम्मान, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsKarra Block Level Carrom Competition Students Shine with Medals and Certificates

कर्रा में कैरम प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को मिला सम्मान

कर्रा प्रखंड में शनिवार को प्लस टू उच्च विद्यालय कर्रा के सभागार में प्रखंड स्तरीय कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों ने भाग लिया। उच्च विद्यालय कर्रा के रवि धान और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 10 May 2025 08:00 PM
share Share
Follow Us on
कर्रा में कैरम प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को मिला सम्मान

कर्रा, प्रतिनिधि। कर्रा, प्रतिनिधि। कर्रा प्रखंड में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निदेशालय के तत्वावधान में शनिवार को प्लस टू उच्च विद्यालय कर्रा के सभागार में प्रखंड स्तरीय कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विभिन्न विद्यालयों के बालक-बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का नेतृत्व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनमोहन साहु ने किया। खेल का संचालन प्रखंड के खेल शिक्षक प्रवीण ए खलखो, प्रेम रत्न आनंद, संजय मुंडा एवं सावित्री कुमारी द्वारा टीम बनाकर विधिवत किया गया। प्रतियोगिता के दौरान छात्रों में उत्साह और प्रतिस्पर्धा का माहौल देखा गया। सिंगल मुकाबले में बालक वर्ग में उच्च विद्यालय कर्रा के रवि धान ने गोल्ड मेडल हासिल किया, जबकि बालिका वर्ग में डोमनिका होरो (उच्च विद्यालय कर्रा) ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता।

डबल मुकाबले में बालक वर्ग में उच्च विद्यालय कर्रा और बालिका वर्ग में मुख्यमंत्री उत्कृष्ट कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कर्रा की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के समापन पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विजया लक्ष्मी ने सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उच्च विद्यालय कर्रा के प्रभारी प्रधानाध्यापक महेश्वर प्रधान और अन्य सहायक शिक्षक भी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।