Leopard Encounter Shocks Villagers in Rampura Youth Escapes Attack रमपुरा में दिखाई दिया तेंदुआं, मची अफरा तफरी, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsLeopard Encounter Shocks Villagers in Rampura Youth Escapes Attack

रमपुरा में दिखाई दिया तेंदुआं, मची अफरा तफरी

Hapur News - युवक का दावा तेंदुएं ने बाइक पर मारा झपटा टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची फोटो संख्या 35 हापुड़ संवाददाता। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव रमपुरा में बाइक

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 11 May 2025 12:30 AM
share Share
Follow Us on
रमपुरा में दिखाई दिया तेंदुआं, मची अफरा तफरी

बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव रमपुरा में बाइक सवार एक युवक ने रास्ते में खेत के पास तेंदुआ जाते हुए देख लिया। दावा किया जा रहा है कि तेंदुए बाइक की लाईट पर झपटपड़ा। जिसमें बाइक सवार युवक बाल बाल बच गया। किसी तरह युवक ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। तेदुए देखे जाने की सूचना पर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वहीं वन विभाग की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव निवासी राजू ने बताया कि वह शुक्रवार की शाम हाजीपुर गांव दवाई लेकर घर लौट रहा था। जैसे ही वह रमपुरा नहर के पास पहुंचा तो उसे एक तेंदुआ दिखाई दिया।

तेंदुए को देख बाइक खड़ी कर वह साइ़ड में खड़ा हो गया। बाइक की लाईट जली देख तेंदुए इस पर झपट्टा मार दिया। इससे वह बाल बाल बच गया। इसके बाद तेंदुआ खेतों के रास्ते होकर चला गया। तेंदुआ देखे जाने की बात युवक ने गांव में पहुंचकर ग्रामीणों को बताई। इससे ग्रामीणों में तेंदुए की दहशत बढ़ गई। इस मामले की सूचना वन विभाग की टीम को दी गई। वन विभाग की टीम शनिवार को मौके पर पहुंची और जांच की। वन विभाग के रेंजर मुकेश कांडपाल ने बताया कि तेंदुएं दिखाई देने के संबंध में जानकारी मिली है। मौके पर टीम भेजी जा रही है। टीम जांच कर रही है अगर तेंदुएं के होने के कुछ निशान मिलते हैं तो उसे पकड़वाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।