सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत, मां-बेटी घायल
Gorakhpur News - सहजनवा थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक सतेंद्र कुमार की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और बेटी घायल हो गईं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के...

घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवा थाना क्षेत्र के सरैया हाईवे कट के पास शनिवार दोपहर में एक अज्ञात वाहन ने बाइक को ठोकर मार दी। हादसे में सड़क पर गिरे बाइक चालक के सिर पर वाहन का पिछला पहिया चढ़ जाने से मौके पर मौत हो गई। बाइक पर सवार मां व मासूम बेटी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। संतकबीरनगर जिले के महुली थाना काली कोदवट निवासी सतेंद्र कुमार (35) पुत्र रामनाथ अपने साथ गीडा थाना क्षेत्र के अड़िलापार निवासी रिश्तेदार सीमा व उनकी 5 वर्षीय बेटी को बाइक पर बैठाकर खलीलाबाद दवा कराने जा रहे थे।
सरैया हाईवे कट के पास पीछे से एक अज्ञात वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी, जिससे बाइक सहित तीनों लोग सड़क पर गिर गए। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर भागने लगा। सड़क पर गिरे सतेंद्र कुमार के सिर पर वाहन का पिछला पहिया चढ़ जाने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। महिला व उसकी बेटी को हल्की चोट आई है। परिजनों ने बताया कि मृतक दो बच्चों का पिता था। एसओ महेश चौबे ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से वाहन के बारे में पता किया जा रहा है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।