बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा की मेधा सूची में नहीं आया नाम, परेशान युवक ने दी जान; परिवार में कोहराम
बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा की प्रारंभिक मेधा सूची में युवक का नाम आया था। लेकिन अंतिम मेधा सूची में नाम नहीं आने पर यह युवक काफी परेशान था। आखिरकार तनाव में आकर उसने यह कदम उठा लिया। युवक की मौत से घरवाले परेशान हैंं।
Nishant Nandan हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, देव, औरंगाबादSun, 11 May 2025 09:15 AM

बिहार के औरंगाबाद जिले में देव थाना क्षेत्र के बरहेता टोले मोरवा गांव के 29 वर्षीय युवक संजीत कुमार ने बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा की अंतिम मेधा सूची में नाम नहीं आने से आहत होकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। संजीत ने बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में हिस्सा लिया था और प्रारंभिक मेधा सूची में उनका नाम शामिल था।
अंतिम परिणाम में जगह नहीं बना पाने की निराशा ने उन्हें इस कदर तोड़ दिया कि उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। इस घटना ने उनके परिवार को गहरे सदमे में डुबो दिया है। परिजनों ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Bihar Mock Drill , इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और बिहार उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।