पटना एयरपोर्ट पर पानी के पाइप में महिला की डेड बॉडी, रेप के बाद मर्डर की आशंका
पटना एयरपोर्ट के नई टर्मिनल बिल्डिंग स्थित बरसात का पानी जाने वाले पाइप में शनिवार की रात 32 साल की एक महिला का शव मिला है। महिला के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस शव को मॉर्चरी में भेज छानबीन में जुट गई है।

बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर है। यहां पटना एयरपोर्ट पर एक महिला की लाश मिली है। पटना एयरपोर्ट के नई टर्मिनल बिल्डिंग स्थित बरसात का पानी जाने वाले पाइप में शनिवार की रात 32 साल की एक महिला का शव मिला है। महिला के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस शव को मॉर्चरी में भेज छानबीन में जुट गई है। महिला की डेड बॉडी मिलने के बाद से सनसनी फैल गई है।
इसके बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 10 मई की शाम करीब 7 बजे एयरपोर्ट थाने को सूचना मिली कि निर्माणाधीन नए एयरपोर्ट टर्मिनल पर किसी महिला को पाइप के अंदर देखा गया है। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस तुरंत हवाईअड्डे पर पहुंच गई।
यहां इस पाइप को काट कर महिला का शव निकाला गया है। महिला के बारे में अभी पता लगाया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
