Truck Overturns Due to Narrow Road Driver and Helper Injured in Mahua संकरी सड़क होने के कारण किनारे के गड्ढे में पलटा अनाज लदा ट्रक, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsTruck Overturns Due to Narrow Road Driver and Helper Injured in Mahua

संकरी सड़क होने के कारण किनारे के गड्ढे में पलटा अनाज लदा ट्रक

महुआ में एक ट्रक गड्ढे में पलट गया, जिससे चालक और खलासी घायल हो गए। यह घटना शुक्रवार रात मंगरू चौक से छतवारा गांव के मोड़ पर हुई। ट्रक संकीर्ण सड़क और तीखे मोड़ के कारण पलटा। स्थानीय लोगों ने घायलों...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSun, 11 May 2025 05:22 AM
share Share
Follow Us on
संकरी सड़क होने के कारण किनारे के गड्ढे में पलटा अनाज लदा ट्रक

महुआ, एक संवाददाता। संकरी सड़क होने के कारण अनाज लदा ट्रक गड्ढे में पलट गया। जिसमें चालक खलासी घायल हो गए। यह घटना शुक्रवार की रात महुआ मंगरू चौक से छतवारा गांव में मोड़ के पास घटी। शनिवारको बताया गया कि मंगरू चौक की ओर से ताजपुर सरकारी अनाज लेकर जा रहे 12 चक्केवाला ट्रक उक्त जगह पर जगह संकरी होने और सड़क का तीखी मोड़ होने के कारण चक्का गड्ढे में चली गई और ट्रक सड़क किनारे पलट गया। इस घटना में ट्रक के चालक और खलासी घायल हो गए। लोगों ने घायल चालक और खलासी को ट्रक से निकलकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

सूचना पर पुलिस भी पहुंची। बताया गया कि उक्त बायपास रोड में जगह-जगह तीखी मोड होने के कारण बड़ी गाड़ियों को निकालने में दिक्कत होती है। जिससे अक्सर इस तरह की घटनाएं होती है। महुआ 03- महुआ मंगरू चौक छतवारा बाईपास सड़क पर सड़क किनारे पलटा ट्रक।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।