जम्मू के आएसपुरा सेक्टर में पाक की नापाक हरकत, सीमा पर गोलीबारी में बिहार के जवान मोहम्मद इम्तियाज शहीद
हिमाचल के कांगड़ा जिले के शाहपुर निवासी सूबेदार मेजर पवन कुमार जम्मू-कश्मीर के पुंछ में शहीद हो गए। बिहार के सारण निवासी बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज शहीद हो गए। बीएसएफ सीमा चौकी का नेतृत्व करते हुए उन्होंने आगे बढ़कर वीरतापूर्वक नेतृत्व किया।

जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की गोलीबारी में बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तेयाज शहीद हो गए। वह बिहार के सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के रहने वाले थे। सीमा पार से गोलाबारी के दौरान उनके साथ सात जवान भी जख्मी हुए थे, जिन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज के दौरान इम्तेयाज ने अंतिम सांस ली। इम्तेयाज बीएसएफ सीमा चौकी का नेतृत्व करते हुए शहीद हुए। उनके पुत्र इमरान ट्रेन से जम्मू के लिए रवाना हो गए हैं। फ्रंटियर मुख्यालय, जम्मू में रविवार को श्रद्धांजलि के बाद उनका पार्थिव शरीर गांव लाया जाएगा।
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा से पहले सीमापार से शनिवार को फिर से मोर्टार से गोले दागे जाने और ड्रोन हमलों में दो जवान समेत आठ लोगों की मौत हो गई और बीएसएफ के आठ कर्मी घायल हो गए। हिमाचल के कांगड़ा जिले के शाहपुर निवासी सूबेदार मेजर पवन कुमार जम्मू-कश्मीर के पुंछ में शहीद हो गए। बिहार के सारण निवासी बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज शहीद हो गए। बीएसएफ सीमा चौकी का नेतृत्व करते हुए उन्होंने आगे बढ़कर वीरतापूर्वक नेतृत्व किया।
कश्मीर के तीन जिलों में नियंत्रण रेखा के पास के गांवों के निवासी बड़ी संख्या में अपने घर छोड़ रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि बारामूला, बांदीपुरा और कुपवाड़ा से लगभग 1.10 लाख लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं, क्योंकि उनके घर और सरकारी इमारतें पाक गोलाबारी की चपेट में आ गई हैं। वहीं, राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा के आवास पर गोला गिरा, जिससे थापा और उनके कार्यालय दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां थापा ने दम तोड़ दिया।
राजौरी में दो वर्षीय मासूम आयशा नूर और 35 वर्षीय मोहम्मद शोहिब की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर के कंघरा-गलहुट्टा गांव में मोर्टार से दागे गए गोले के एक मकान पर गिरने से 55 वर्षीय रशीदा बी की मौत हो गई।
आरएसपुरा में गोलीबारी में बिदीपुर जट्टा गांव निवासी अशोक कुमार उर्फ शौकी की मौत हो गई। नौशेरा सेक्टर में एक पत्रकार घायल हो गया। जम्मू के बाहरी इलाके में बंटालाब के खेरी केरन गांव में पाकिस्तानी गोलाबारी में जाकिर हुसैन (45 वर्ष) की मौत हो गई।