जिंदा जल गई पांच साल की बेटी, झुलस गया बेटा; बिहार के इस जिले में काल बना बिजली का तार
आग की लपट देख कर ग्रामीणों ने बिजली विभाग को फोन कर सप्लाई कटवाया दिया था। वहीं, सूचना पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी भी पहुंची। जबतक दुकान के सारा सामान भी जल कर खाक हो गया था।

बिहार के सीतामढ़ी में पांच साल की एक मासूम बेटी जिंदा जल गई। सोनबरसा थाना क्षेत्र के रजवाड़ा में बिजली के शॉट शर्किट से एक किराना दुकान में आग लग गयी। इसमें दुकानदार रंजीत साह की 05 वर्षीय पुत्री रिया भारती की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ग्राहक दरेश साह के पुत्र शिवम कुमार झुलस गया है। घटना के कारण घर के ऊपर से बिजली के गुजरने वाली तार में शार्ट सर्किट बताया गया हैं। इससे आग लग गई थी। शनिवार को हुए हादसे से पूरा इलाका गमगीन है।
आग की लपट देख कर ग्रामीणों ने बिजली विभाग को फोन कर सप्लाई कटवाया दिया था। वहीं, सूचना पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी भी पहुंची। जबतक दुकान के सारा सामान भी जल कर खाक हो गया था। मौके पर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, पुअनि धीरज कुमार दल-बल के साथ पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं, घायल शिवम को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल भेज दिया गया हैं। घटना के बाद गांव में गमगीन माहौल है।
करड़वाना गांव में सिलिंडेर लीकेज से लगी आग, 10 लाख का नुकसान
उधर सुरसंड थाना क्षेत्र के करड़वाना गोट गांव में गैस सिलिंडर लीक होने से लगी आग से शनिवार को एक व्यक्ति के आवासीय परिसर व मिठाई के कारखाना में लगभग 10 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गयी। घटना उक्त गांव के वार्ड पांच निवासी नागेंद्र राय के पुत्र मधुसूदन राय के आवासीय परिसर में हुई।
अग्निपीड़ित मधुसूदन राय के अनुसार इस घटना में मिठाई कारखाना में तैयार कर रखी गयी 230 किलो मिठाई, दो फ्रीज, दूध जांचने की मशीन, 15 किलो घी, 20 किलो पनीर, पांच बोरी चीनी, 10 बोरी मिल्क पाउडर, दो बोरी सुजी, चार बोरी मैदा, 22 ड्रम दही, 650 लीटर सुधा दूध, पांच बोरी चावल, चार बोरी गेहूं, इनभरटर-बैट्री, इलेक्ट्रॉनिक्स वजन कांटा, स्टेबलाइजर, चापाकल में लगा मोटर, दो महंगा फोन, बर्तन व वस्त्र सहित लगभग 12 लाख रुपये मुल्य का सामान जलकर राख हो गया।
ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। मौके पर पहुंची अग्निशमनदस्ता की टीम ने भी आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन कुछ भी नहीं बच सका। अग्निपीड़ित का बथनाहा बाजार पर मिठाई की दुकान है। वह शादी व उपनयन सहित अन्य प्रयोजन में मिठाई व दही समेत अन्य सामान का ऑर्डर लेकर उसकी आपूर्ति करता है।