Bihar on alert after Operation Sindoor, surveillance in border towns close watch on social media ऑपरेशन सिंदूर के बाद अलर्ट पर बिहार, सीमावर्ती शहरों में निगरानी; सोशल मीडिया पर पैनी निगाह, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBihar on alert after Operation Sindoor, surveillance in border towns close watch on social media

ऑपरेशन सिंदूर के बाद अलर्ट पर बिहार, सीमावर्ती शहरों में निगरानी; सोशल मीडिया पर पैनी निगाह

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा के बावजूद तनाव की स्थिति को देखते हुए बिहार सरकार फिलहाल ‘वेट एंड वॉच’ की स्थिति में है। गृह विभाग से लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय भारत सरकार के अगले कदम और निर्देशों का इंतजार कर रही है।

Sudhir Kumar पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरोMon, 12 May 2025 06:18 AM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर के बाद अलर्ट पर बिहार, सीमावर्ती शहरों में निगरानी; सोशल मीडिया पर पैनी निगाह

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए बिहार के सीमावर्ती इलाकों से लेकर शहरी क्षेत्रों में सतर्कता लागू रहेगी। भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा के बावजूद तनाव की स्थिति को देखते हुए बिहार सरकार फिलहाल ‘वेट एंड वॉच’ की स्थिति में है। गृह विभाग से लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय भारत सरकार के अगले कदम और निर्देशों का इंतजार कर रही है। तब तक राज्य में जारी अलर्ट और नागरिक सुरक्षा के तमाम उपाय लागू रहेंगे। ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में काफी तल्खी आ गई है।

बिहार पुलिस के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल बिहार की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर किसी तरह की छूट नहीं दी गयी है। बगहा से लेकर किशनगंज तक बिहार की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अर्द्धसैनिक बलों के साथ स्थानीय पुलिस की गश्त बरकरार रहेगी। पुलिस सहित सभी एजेंसियों को अलर्ट रखा गया है और खुफिया सूचनाओं पर कार्रवाई जारी रहेगी। सामान्य आवाजाही के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, सामग्रियों और वाहनों की भी निरंतर जांच होगी।

ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर के बाद PM मोदी का पहला बिहार दौरा, मई के अंत में रोहतास में रैली

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी शनिवार को पूर्णिया में सीमावर्ती जिले के डीएम-एसपी सहित वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ बैठक में संदिग्धों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिये थे। साथ ही राज्यभर में महत्वपूर्ण सड़कों, पुलों, रेलवे लाइन, एयरपोर्ट, पेट्रोल-डीजल डिपो, गैस स्टेशन एवं अन्य धार्मिक स्थल जैसे सार्वजनिक स्थानों पर विशेष निगरानी बरकरार रहेगी।

ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर से चर्चा में बिहार के ये गांव, यहां आब-ओ-हवा में देशप्रेम की गंगा

सीमावर्ती शहरी क्षेत्र में भी होंगी मॉकड्रिल

सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ ही शहरी क्षेत्रों में भी मॉकड्रिल होती रहेंगी। सुरक्षा और कानून व्यवस्था से जुड़े पुलिसकर्मियों को लगातार अलर्ट मोड पर रखा जाएगा। खास कर संवेदनशील स्थानों पर मॉकड्रिल का आयोजन होगा, ताकि आपातकालीन परिस्थिति के कारण स्थिति को नियंत्रित करने में मदद मिले। इसी कड़ी में शनिवार को पटना के महावीर मंदिर में आंतकी हमले की मॉकड्रिल हुई थी। आपातकालीन स्थिति से निबटने को लेकर स्वयंसेवकों की संख्या बढ़ाने के साथ ही उनके प्रशिक्षण को लेकर भी विशेष कार्ययोजना तैयार की जा रही है।

ये भी पढ़ें:बिहार के सपूत मो. इम्तियाज की शहादत पर नीतीश ने जताया शोक,सम्मान राशि देगी सरकार

सोशल मीडिया पर संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी

मौजूदा तनाव की स्थिति को देखते हुए बिहार पुलिस साइबर स्पेस पर खासी निगरानी रख रही है। आशंका है कि सीमाओं पर अपने उद्देश्य में विफल रहने पर आतंकी तत्व अव्यवस्था फैलाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हैं। इसको देखते हुए धार्मिक, नस्लभेदी या राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रभावित करने वाले सोशल मीडिया पोस्ट की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। इससे संबंधित शिकायत मिलने पर सोशल मीडिया हैंडलों से इन पोस्ट को डाउन भी कराए जा रहे हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बिहार में दर्जनभर से अधिक ऐसी शिकायतों पर कार्रवाई हुई है।