मरीज को निजी क्लीनिक में भर्ती करा वसूले चार हजार,हंगामा
गोपलगंज में एक आशा कार्यकर्ता ने मिर्गी पीड़ित बच्चे को इलाज के बहाने निजी क्लीनिक में ले जाकर चार हजार रुपए वसूल किए। परिवार ने हंगामा किया और पुलिस को बुलाया। सिविल सर्जन ने मामले की जांच की पुष्टि...

मिर्गी पीड़ित मजदूर के बेटे को आशा कार्यकर्ता सदर अस्पताल से ले गई निजी क्लीनिक में सीएस ने कहा कि रुपए ऐंठने जांच करा कर दर्ज करायी जाएगी प्राथमिकी गोपालगंज। हमारे संवाददाता। सदर अस्पताल में सोमवार को एक आशा कार्यकर्ता द्वारा इलाज के बहाने एक मिर्गी पीड़ित मरीज को निजी क्लीनिक में ले जाकर चार हजार रुपए वसूलने के विरोध में परिजनों ने हंगामा किया। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। जानकारी के अनुसार, पूर्वी चंपारण जिले के मटियारी गांव निवासी बीरबल कुमार, थावे में एक मुर्गी फार्म में मजदूर के रूप में काम करते हैं। उनका पांच वर्षीय पुत्र अमन कुमार मिर्गी से पीड़ित है।
इलाज के लिए वे सदर अस्पताल पहुंचे थे। जहां मांझा क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता बेबी देवी ने उन्हें बहला-फुसलाकर वहीं से एक निजी क्लीनिक में ले गई। बिना पूरी जानकारी दिए बच्चे को भर्ती करा दिया गया और इलाज के नाम पर चार हजार रुपए वसूल लिए गए। इसके बाद बच्चे की हालत नाजुक बताकर गोरखपुर रेफर कर दिया गया। बाद में मजदूर ने जब अपने परिचितों को बुलाया और पूरी घटना की जानकारी दी तो क्लीनिक परिसर में हंगामा शुरू हो गया। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। सिविल सर्जन डॉ. वीरेन्द्र प्रसाद ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच करा कर आशा कार्यकर्ता पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।