मेड़ सही करने का झांसा देकर मारपीट कर किया घायल
Mau News - मधुबन के इटौरा बीबीपुर में मेड़ बांधने का झांसा देकर बुलाने और मारपीट करने का मामला सामने आया है। योगेन्द्र यादव ने आरोप लगाया कि जय बहादुर यादव ने उसके भाई को बुलाकर अन्य दो आरोपियों के साथ मिलकर...

मधुबन। थाना क्षेत्र के इटौरा बीबीपुर में मेड़ बांधने का झांसा देकर बुलाने तथा मारपीट कर घायल करने का आरोप नुरूल्लाहपुर निवासी एक व्यक्ति ने लगाया। इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन आरोपितों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है। योगेन्द्र यादव का आरोप है कि इटौरा बीबीपुर निवासी जय बहादुर यादव खेत पर मेड़ बांधने का बहाना कर इसके भाई राधेश्याम यादव निवासी नुरूल्लाहपुर को बुलाया। वहां पहले से घात लगाए दिनेश यादव और अवधेश यादव के साथ ही जय बहादुर यादव इसे लाठी डंडा से मारपीट कर अधमरा कर दिया। आस-पास भैंस चरा रहे चरवाहों ने शोर सुनकर मौके पर पहुंचे तो हमलावर जान मारने की धमकी देते हुए भाग गए।
इस मामले में पुलिस ने पीड़ित के भाई योगेन्द्र यादव की तहरीर पर तीन आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओ में नामजद मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।