SHO and sub inspector accused of selling ganja Lucknow Police Commissioner takes action, suspends them थानेदार और चौकी इंचार्ज पर गांजा बिकवाने का आरोप, लखनऊ पुलिस कमिश्नर का ऐक्शन, सस्पेंड, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsSHO and sub inspector accused of selling ganja Lucknow Police Commissioner takes action, suspends them

थानेदार और चौकी इंचार्ज पर गांजा बिकवाने का आरोप, लखनऊ पुलिस कमिश्नर का ऐक्शन, सस्पेंड

यूपी की राजधानी लखनऊ में थानेदार और चौकी प्रभारी पर गांजा बिकवाने का आरोप लगा है। लखनऊ पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर के आदेश पर तुरंत ऐक्शन हुआ है। दोनों पुलिसकर्मी सस्पेंड हो गए हैं।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 06:06 AM
share Share
Follow Us on
थानेदार और चौकी इंचार्ज पर गांजा बिकवाने का आरोप, लखनऊ पुलिस कमिश्नर का ऐक्शन, सस्पेंड

लखनऊ के कैसरबाग पुलिस का हाल भी गजब है। महीनों से घसियारीमंडी में गांजा बिक्री करने वाले तस्करों पर खुद को कार्रवाई की नहीं, जब स्थानीय लोगों ने दो को पकड़कर सुपुर्द किया तो बिना कार्रवाई के उन्हें छोड़ दिया। मामला तूल पकड़ा उच्चाधिकारियों तक पहुंचा। जांच हुई तो इंस्पेक्टर सुनील सिंह और चौकी प्रभारी दारोगा विजय यादव की भूमिका संदिग्ध मिली। दोनों पर गांजा बिक्री कराने का आरोप लगा। पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर के आदेश पर पुलिस उपायुक्त पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने सोमवार रात दोनों को निलंबित कर दिया। निलंबन के बाद पुलिस ने दो तस्करों के खिलाफ आनन-फानन मुकदमा दर्ज कर दिया।

कैसरबाग में रहने वाले कारोबारी प्रियांश सोनकर के मुताबिक घसियारीमंडी में कई महीनो से गांजा तस्करों का गिरोह सक्रिय था। क्षेत्र में रहने वाला आशीष सोनकर बड़े पैमाने पर तस्करी कराता है। बीते दिनों एक तस्कर के पास से बड़ी संख्या में गांजे की पुड़िया बरामद हुई। उसे पकड़कर स्थानीय लोग चौकी ले गए। वहां चौकी प्रभारी विजय यादव के समक्ष पूछताछ में आरोपित ने गांजा तस्करी की बात स्वीकार की। इसके बाद भी चौकी प्रभारी ने उसे छोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत कैसरबाग इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह से की। फिर भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रियांश ने बताया कि रविवार की रात तस्कर आशीष के गिरोह का एक अन्य सदस्य गांजे की बिक्री कर रहा था। लोगों ने उसे रोका तो पैकेट फेंककर भाग निकला। उसका वीडियो बना लिया गया। शिकायत पुलिस से की गई।

ये भी पढ़ें:युद्ध में जाने की परमिशन मांगने वाले कांस्टेबल के करनामे, 5 केस, 3 बार जेल भी

प्रियांश ने बताया कि आशीष के परिचित सोमवार सुबह घर पहुंचे। उन्होंने आशीष से फोन पर उनकी बात कराई। आशीष ने जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद लोग चले गए। इस मामले की शिकायत भी थाने में की गई पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। दोपहर गांजा तस्करी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस उपायुक्त विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि प्रियांश का आरोप है कि गांजा तस्कर को पकड़कर चौकी में सौंपा था। उसके बाद भी कोई कार्रवाई चौकी प्रभारी द्वारा नहीं की गई थी। प्राथमिक जांच में इंस्पेक्टर कैसरबाग सुनील कुमार सिंह और चौकी प्रभारी विजय यादव को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।