IPL 2025 के रीस्टार्ट ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों को डाला धर्मसंकट में, इस समस्या से कैसे निपटेंगे क्रिकेटर?
IPL 2025 के रीस्टार्ट ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों को एक बड़े धर्मसंकट में डाल दिया है। उनके सामने समस्या क्लब वर्सेस कंट्री की है। अगर वे आईपीएल के प्लेऑफ्स में रुकते हैं तो वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे।
IPL 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था। हालांकि, जैसे ही भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान हुआ तो फिर से टूर्नामेंट को शुरू कराने की बात सामने आ गई। यहां तक कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने सोमवार 12 मई की देर रात आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैचों के शेड्यूल का ऐलान भी कर दिया। ऐसे में इंग्लैंड की टीम के कुछ खिलाड़ियों के लिए समस्या खड़ी हो गई। उनको अब क्लब और कंट्री में से किसी एक को चुनना पड़ेगा, जो उनके लिए बड़ा धर्मसंकट है।
दरअसल, बीसीसीआई ने जो शेड्यूल आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैचों का जारी किया है। उसके मुताबिक, टूर्नामेंट 17 मई से फिर से शुरू होगा और अब 25 मई नहीं, बल्कि 3 जून को समाप्त होगा। 29 मई को पहला क्वॉलिफायर, 30 मई को एलिमिनेटर, 1 जून को दूसरा क्वॉलिफायर और 3 जून को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। आईपीएल के बदले हुए शेड्यूल के कारण इंग्लैंड की टीम के आधा दर्जन से ज्यादा खिलाड़ियों के लिए धर्मसंकट ये है कि उनकी वनडे सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 मई से शुरू हो रही है, जो इस शेड्यूल से क्लैश कर रही है।
फिल साल्ट, जैकब बेथेल और लियाम लिविंगस्टोन आरसीबी के लिए बाकी बचे मैच खेलने वाले हैं, जबकि राजस्थान रॉयल्स के पेसर जोफ्रा आर्चर इस वनडे सीरीज के लिए लौट सकते हैं, क्योंकि उनको प्लेऑफ्स के मैच नहीं खेलने। सैम करन और जैमी ओवर्टन भी फ्री हो जाएंगे, क्योंकि उनकी टीम सीएसके भी प्लेऑफ्स की रेस से बाहर है। हालांकि, समस्या जोस बटलर, साल्ट, बेथेल और लियाम लिविंगस्टोन के अलावा विल जैक्स और रीस टॉप्ली के साथ होने वाली है। उनको फैसला करना है कि क्लब और कंट्री में उनको क्या चुनना है। 29 मई, एक जून और 3 जून को तीन वनडे मैच इंग्लैंड के वेस्टइंडीज के साथ शेड्यूल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।