अमरीश हत्याकांड में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ताबड़तोड़ दबिश
Amroha News - हसनपुर। अमरीश हत्याकांड में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को पुलिस ताबड़तोड़ दबिश डाल रही है। रिश्तेदारियों से लेकर परिचितों के यहां आरोपियों की तलाश की

अमरीश हत्याकांड में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को पुलिस ताबड़तोड़ दबिश डाल रही है। रिश्तेदारियों से लेकर परिचितों के यहां आरोपियों की तलाश की जा रही है। रविवार सुबह खेत पर जा रहे कोतवाली क्षेत्र के गांव गुलामपुर निवासी 18 वर्षीय अमरीश पुत्र राजू खड़गवंशी की रास्ते में पीछे से दो बाइक पर सवार होकर आए छह युवकों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। एक आरोपी ने अमरीश के सिर पर फावड़ा देकर मारा था। एएसपी राजीव कुमार व सीओ दीप कुमार पंत ने मौका मुआयना किया था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा था। सामने आया कि बीती 8 मई को नजदीकी गांव सतेड़ा में एक शादी समारोह के दौरान आरोपी एक युवती से छेड़छाड़ कर रहे थे, जिसका अमरीश ने विरोध किया था।
अमरीश ने इस दौरान अपने गांव के अनुज की पिटाई भी कर दी थी। पिटाई का बदला लेने के लिए अनुज ने साथियों के साथ मिलकर अमरीश की हत्या की। गांव के विशेष, ब्रजपाल, वीरेश, अनुज, काले और बिरमू उर्फ ब्रहमपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वरुण कुमार ने बताया कि आरोपी अनुज व वीरेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनकी निशानदेही पर आला कत्ल फावड़ा व दो सरिये बरामद हुए हैं। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।