Jawahar Navodaya Vidyalaya Dhungir Purola Achieves 100 Pass Rate in CBSE Intermediate Exams शत प्रतिशत रहा जवाहर विद्यालय का परीक्षा परिणाम, Uttarkashi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsJawahar Navodaya Vidyalaya Dhungir Purola Achieves 100 Pass Rate in CBSE Intermediate Exams

शत प्रतिशत रहा जवाहर विद्यालय का परीक्षा परिणाम

मंगलवार को घोषित सीबीएसई इंटर मिडिएट परिक्षा परिणाम में जवाहर नवोदय विधालय धुनगिर पुरोला का परीणाम सत् प्रतिशत रहा। घोषित परिणाम‌ के इंटरमीडिट में स्न

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीTue, 13 May 2025 04:09 PM
share Share
Follow Us on
शत प्रतिशत रहा जवाहर विद्यालय का परीक्षा परिणाम

मंगलवार को घोषित सीबीएसई इंटर मिडिएट परिक्षा परिणाम में जवाहर नवोदय विद्यालय धुनगिर पुरोला का परीणाम शतप्रतिशत रहा। घोषित परिणाम के इंटरमीडिट में स्नेहा 91.8 प्रतिशत प्रथम, प्रियांशी रमोला 89.8 प्रतिशत द्वितीय व आयुष कैंतुरा 89.2 प्रतिशत तृतीय स्थान पर रहा विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। परीक्षा में कुल 77 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। उप प्राचार्य हेमलता बिष्ट ने उत्कृष्ट अंक पाने वाले सभी छात्रों को सफलता पर शुभकामनाएं दी व बताया कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय पुरोला से इंटर परीक्षा में कुल 77 छात्र-छात्राएं मम्मिलित हुए थे जिनमें सभी उर्त्तीण हुए।

उन्होंने परीक्षा परीणामों पर विधालय अध्यापकों, अभिभावकों व छात्रों के संयुक्त प्रयास तथा मेहनत की सराहना कर बधाई दी। दूसरी ओर अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज गुंडियाट गांव का परीक्षा परिणाम 85 प्रतिशत रहा। कुल 100 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए जिनमें 85 उर्त्तीण व 15 अनु उर्तीण रहे जिसमे विकेश चौहान 88.6% प्रथम, आकाश दीप 80.8%द्वितीय तथा कन्हैया सेमवाल 79.6% तृतीय स्थान पर रहे। वहीं राजकीय इंटर कालेज पुरोला में कुल 78 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए जिनमें 75 छात्र-छात्राएं उर्तीण हुए, जिसमे काजल कैंतुरा 85% प्रथम व सुजल रावत 81% द्वितीय तथा प्रांजल जोशी 75.1% तृतीय स्थान पर रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।