Pakistan should vacate PoK, only then all issues will be resolved bilaterally Indias blunt statement पहले PoK खाली करे पाकिस्तान, तभी होगी द्विपक्षीय वार्ता; तीसरा कोई दखल ना दे; भारत की खरी-खरी, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsPakistan should vacate PoK, only then all issues will be resolved bilaterally Indias blunt statement

पहले PoK खाली करे पाकिस्तान, तभी होगी द्विपक्षीय वार्ता; तीसरा कोई दखल ना दे; भारत की खरी-खरी

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स में कहा कि कोई भी तीसरा देश कश्मीक के मामले में दखल ना दे। MEA ने कहा कि लंबे समय से हमारा रुख यह है कि कश्मीर मुद्दे को भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय रूप से सुलझाया जाना चाहिए; यह रुख नहीं बदला है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 May 2025 06:39 PM
share Share
Follow Us on
पहले PoK खाली करे पाकिस्तान, तभी होगी द्विपक्षीय वार्ता; तीसरा कोई दखल ना दे; भारत की खरी-खरी

MEA Press Conference: भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के बाद भारत ने दो टूक लहजे में पड़ोसी देश पाकिस्तान को कहा है कि पहले उसे पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) खाली करना होगा, तभी द्विपक्षीय बातचीत शुरू हो सकेगी और सभी मामले हल हो सकेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स में कहा कि लंबे समय से हमारा रुख यही है कि कश्मीर मुद्दे को भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय रूप से सुलझाया जाना चाहिए; यह रुख नहीं बदला है। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि कश्मीर मुद्दे पर तीसरा पक्ष हमें मंजूर नहीं है।

जायसवाल ने दो टूक लहजे में कहा, "कश्मीर पर इस्लामाबाद के साथ एकमात्र मुद्दा पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से कब्जाए गए क्षेत्रों को भारत को वापस करना है।" जायसवाल ने यह भी बताया कि पाक एयरबेस तबाह होने के बाद ही उसके सुर बदले। उन्होंने कहा कि 10 मई को भारत और पाकिस्तान के DGMO के बीच हुई बातचीत के बाद ही सीजफायर करने पर सहमति बनी थी। उन्होंने बताया कि उसी दिन दोपहर 12.37 बजे पाकिस्तान की तरफ से अनुरोध किया गया था। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चूंकि तकनीकि कारणों से उस वक्त हॉटलाइल पर दोनों डीजीएमओ के बीच संपर्क नहीं हो पाया था, इसलिए 15.35 बजे दोनों के बीच फिर कॉल हो पाई।

सीजफायर की बातचीत में व्यापार की जिक्र नहीं

उन्होंने बताया कि उसी दिन सुबह में पाकिस्तान के एयरबेस हवाई हमले में तबाह किए गए थे। जायसवाल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे को भी खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि सीजफायर के लिए व्यापार की जिक्र किया गया था। उन्होंने दो टूक कहा कि अमेरिकी नेताओं के साथ बातचीत में ट्रेड को लेकर कोई जिक्र नहीं हुआ था।

ट्रंप ने क्या दावा किया था

गौरतलब है कि ट्रम्प ने कल व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को हुई संघर्ष विराम की घोषणा के बारे में दावा किया था, “हमने बहुत मदद की। हमने व्यापार से मदद की। हमने कहा कि हम आपके साथ बहुत सारा व्यापार करते हैं, इसे (लड़ाई) बंद करें। अगर आप रुकेंगे, तो हम व्यापार करेंगे, अगर नहीं रुकेंगे, तो हम व्यापार नहीं करेंगे। व्यापार खत्म करने की बात आते ही वे (भारत और पाकिस्तान) तुरंत संघर्ष रोकने को तैयार हो गये। ”

पाकिस्तान को अभी नहीं देंगे पानी

जायसवाल ने कहा कि पाकिस्तान ने उद्योग की तरह आतंकवाद को पोषित किया है। उन्होंने कहा, भारत ने उन आतंकवादी ढांचों को नष्ट किया जो न केवल भारतीयों की, बल्कि दुनिया भर में कई अन्य निर्दोष लोगों की मौत के लिए भी जिम्मेदार थे। विदेश मंत्रालय ने साफ किया कि भारत सिंधु जल संधि को तब तक स्थगित रखेगा जब तक पाकिस्तान विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय रूप से सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं कर देता।

ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर के बाद आ गया सर्वे, क्या है देश का मूड
ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर के दौरान S-400 सिस्टम ने किया कमाल, भारत ने रूस से मंगाई नई खेप
ये भी पढ़ें:मोदी जी 200% कामयाब... पाक पत्रकार ही कर रहे PM और ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ

TRF के बारे में UNSC को देंगे और सबूत 

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अभी पाकिस्तान को पानी नहीं देंगे। विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु हमले की अटकलें लगाए जाने पर कहा कि हमारी सैन्य कार्रवाई पूरी तरह से पारंपरिक हथियारों तक सीमित थी। उन्होंने कहा कि आतंकी संगठन टीआरएफ के बारे में UNSC को और सबूत देंगे। जायसवाल ने कहा कि पाकिस्तान हारकर भी जश्न मनाता है और हारकर भी ढोल बजाने का उसका पुराना रवैया रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिसतान ने भारत के ठिकानों पर हमलों का झूठ फैलाया।