Modi ji is 200 percent successful Pak journalist praises PM Narendra Modi and Operation Sindoor slaming Shehwaz Sharif मोदी जी 200% कामयाब... पाक पत्रकार ही कर रहे ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ; शरीफ की घोर बेइज्जती, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsModi ji is 200 percent successful Pak journalist praises PM Narendra Modi and Operation Sindoor slaming Shehwaz Sharif

मोदी जी 200% कामयाब... पाक पत्रकार ही कर रहे ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ; शरीफ की घोर बेइज्जती

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान की हरेक चाल और हमले को नाकाम कर दिया और मुंहतोड़ जवाब दिया है। इस जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान ने खुद कबूल किया है कि सैनिकों और नागरिकों समेत कुल 51 लोग मारे गए हैं।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 May 2025 05:18 PM
share Share
Follow Us on
मोदी जी 200% कामयाब... पाक पत्रकार ही कर रहे ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ; शरीफ की घोर बेइज्जती

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए दो टूक कहा कि भारत शांति चाहता है लेकिन अगर उसकी ओर से किसी तरह का आतंकवादी या सैन्य दुस्साहस किया जाता है तो भारत उसे मिट्टी में मिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। उनका यह बयान भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के दूसरे और तीसरे दिन लगातार आया है। इससे पहले ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देशों के बीच भड़के सैन्य तनाव और हमलों में भारत ने पाकिस्तान को चारों खाने चित कर दिया। उसकी तरफ से भेजे गए हर मिसाइल, ड्रोन और हमले को भारत ने नाकाम कर दिया।

इतना ही नहीं भारत के जवाबी हमले में पाकिस्तान के तीन लड़ाकू विमान नष्ट हो गए। इसके अलावा मिराज फाइटर जेट, कई रनवे, राडार सिस्टम और एयर डिफेंस सिस्टम समेत कई सैन्य ठिकाने भी ध्वस्त हुए हैं। अपनी हार देख पाकिस्तान फौरन दुनिया भर में रक्षा की गुहार लगाने लगा। हालांकि, शनिवार को जब पाकिस्तानी DGMO ने भारत के DGMO से संपर्क किया और हमले रोकने की गुहार लगाई तो भारत ने जवाबी कार्रवाई रोक दी। हालांकि, तब तक पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हो चुका था।

पीएम मोदी 200 फीसदी कामयाब

अब दुनिया भर में पाकिस्तान और पाक की शरीफ सरकार की थू-थू हो रही है। आलम यह है कि पाकिस्तान के पत्रकार भी अपनी ही सरकार की आलोचना कर रहे हैं और भारत की नरेंद्र मोदी सरकार और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की तारीफ कर रहे हैं। पाकिस्तान के पत्रकार और एक्सपर्ट डॉ. कमर चीमा खुलकर कह रहे हैं कि पीएम मोदी 200 फीसदी कामयाब हैं। उन्होंने एक डिबेट में भाग लेते हुए अपनी ही सरकार की फजीहत करते हुओ और उसकी पोल खोलते हुए कहा कि हमारे देश की सरकार कन्फ्यूज है और हमें नहीं पता कि ये कन्फ्यूज सरकार क्या करेगी।

मोदी ने घर में घुसकर मारा है

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पिछली बार कहा था कि वे लोग (भारत के लोग) कौए, चिड़िया मारकर चले गए लेकिन इस बार मोदी ने कहा कि हम आपके कौए चिड़िए नहीं मारेंगे, आपके बंदे मारेंगे और वे लोग हमारे बंदे मारकर चले गए हैं। चीमा ने कहा कि मोदी ने इस बार एक बड़ा बैरियर तोड़ा है और आपके घर में घुसकर आपके लोगों को मारा है।

ये भी पढ़ें:दुश्मन कांप गया, अब आतंकियों के आका और पालने वाली सरकार को अलग नहीं मानेंगे: PM
ये भी पढ़ें:भारत से मुंह की खाने के बाद भी नहीं सुधरे आसिम मुनीर, गीदड़भभकी- हमारे दुश्मन…
ये भी पढ़ें:भारत के खिलाफ फिर साजिश रच रहे मोहम्मद यूनुस, पूर्वोत्तर राज्यों पर अब क्या कहा?

ऑपरेशन सिंदूर अब भारत का न्यू नार्मल

इस बीच, प्रधानमंत्री मोदी ने फिर कहा है कि आतंकवाद के विरूद्ध भारत की लक्ष्मण रेखा एकदम स्पष्ट है यदि अब कोई आतंकी हमला होगा तो भारत उसका पक्का जवाब देगा। उन्होंने मंगलवार को आदमपुर वायु सेना स्टेशन पर पहुंचकर सैनिकों के बीच कहा, “एयर स्ट्राइक के समय सबने देखा है और ऑपरेशन सिंदूर अब भारत का न्यू नार्मल है। हमने तीन सूत्र तय कर दिये हैं । यदि भारत पर आतंकी हमला हुआ तो हम अपने तरीके और शर्तों पर तथा अपने समय पर जवाब देंगे । दूसरा भारत न्यूकलियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा। भारत आतंकी सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग अलग नहीं देखता और अब दुनिया भी भारत के इस नये रूप को देखते हुए आगे बढेगी।”