Outstanding Performance of Girls in CBSE 12th Exam in Lohardaga District साइंस में जिकरा, कामर्स में वेदिका और आर्टस में सलोनी जिला टापर, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsOutstanding Performance of Girls in CBSE 12th Exam in Lohardaga District

साइंस में जिकरा, कामर्स में वेदिका और आर्टस में सलोनी जिला टापर

लोहरदगा जिले के विद्यार्थियों, विशेषकर बेटियों ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। जीटीपीएस की जिकरा परवेज ने 93.02% अंक के साथ बारहवीं साइंस में जिला टापर बनकर नया रिकॉर्ड...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाTue, 13 May 2025 11:50 PM
share Share
Follow Us on
साइंस में जिकरा, कामर्स में वेदिका और आर्टस में सलोनी  जिला टापर

लोहरदगा, संवाददाता।सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में लोहरदगा जिले के विद्यार्थियों, खासकर बेटियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। साइंस, कामर्स और आर्टस तीनों संकाय में बेटियां जिला टापर हुई हैं। ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल-जीटीपीएस के छात्र-छात्राओं ने टापर्स लिस्ट में जगह बनाई है।जीटीपीएस की छात्रा और लोहरदगा जिले के राहत नगर निवासी गैरेज मैकेनिक परवेज आलम एवं गृहणी शहनाज परवेज़ की पुत्री जिकरा परवेज 93.02 फीसदी अंक लाकर बारहवीं साइंस में जिला टापर बनीं हैं। जिकरा इस वर्ष नीट की परीक्षा दी है और डाक्टर बनकर देश और मानवता की सेवा करने का जिकरा का लक्ष्य है। कला संकाय में जीटीपीएस की ही सलोनी कुमारी 89.6 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल और जिला टापर बनी हैं।लोहरदगा

अखौरी कॉलोनी निवासी दीपक अग्रवाल एवं नेहा अग्रवाल की बेटी वेदिका कुमारी अग्रवाल ने सीबीएसई बारहवीं कामर्स की परीक्षा में 93.6 प्रतिशत अंकर लाकर जिला टापर बनने का गौरव हासिल किया है। वेदिका ने सफलता का श्रेय अपने स्कूल के गुरुजनों को दिया है। एक सफल करियर बनाकर अपने परिवार, समाज और जिला का नाम रोशन करना वेदिका का लक्ष्य है। लोहरदगा जिला मारवाड़ी सम्मेलन सह सेवा भारती के जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने वेदिका को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। बधाई देने वालों में दीपक सर्राफ,शिवप्रसाद राजगढ़िया, सीताराम सराफ,पवन पोद्दार,पवन सर्राफ,राकेश शर्मा,विमल बंका,संदीप पोद्दार, किशोर बंका, निखिल सर्राफ, रामप्रकाश मोदी, अवधेश मित्तल,निशांत सराफ, मनीष राजगढ़िया,शुभम शर्मा,कन्हैया राजगढ़िया, सचिन मित्तल,अतुल सर्राफ आदि हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।