पीपलजुरिया गांव में आयोजित दो दिवसीय धार्मिक जलसे का हुआ समापन
ठाकुरगंगटी के पीपलजुरिया गांव में दो दिवसीय जलसे का आयोजन हुआ। जलसे के अंतिम दिन कुरान तिलावत के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ। मौलानाओं ने समाज में एकता, दहेज प्रथा, शराबबंदी और कुरीतियों पर चर्चा की।...

ठाकुरगंगटी । ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के अमरपुर पंचायत अंतर्गत पीपलजुरिया गांव में दो दिवसीय जलसे का आयोजन किया गया। जहां जलसे के अंतिम दिन सोमवार को जलसे का आगाज कुरान तिलावत के साथ किया गया। मालूम हो कि पीपलजुरिया गांव के मदरसा के त्वावधान में आयोजित दो दिवसीय जलसा में क्षेत्र से बड़ी संख्या में मुस्लिम अकीदतमंदों ने शिरकत की। जलसा में विभिन्न राज्यों से आए मौलाना सहित मौलाना इमामुल इस्लाम ने अपनी तकरीर पेश करते हुए लोगों को दीन धर्म की जानकारी देते हुए पवित्र ग्रंथ कुरान में बताए गए बातों को अपने जीवन में उतारने की अपील की। वही बंगाल से आए हुए मौलाना अकबर मिफ्ताही साहब ने लोगों को किसी के साथ पाप करने के दुष्क्रम के बारे बताया, साथ ही जलसे में समाजिक एकता व समाज में फैली कुरीतियों पर प्रकाश डालते हुए समाज के लोगों को जागरुक किया गया ।
जलसा के मुख्य वक्ता सहित मौलान युसूफ साहब सलफी, मौलाना मोहम्मद अली आरफी साहव ने दहेज- प्रथा, शराबबंदी, जुआ जैसे समाजिक कुरीतियों पर प्रकाश डाला। कहा कि हमें अपने मुल्क से मोहब्बत दिलों जान से करना चाहिए।वही अन्य मौलाना ने कहा कि मुस्लिम समाज में जलसा एक महत्वपूर्ण धार्मिक और संस्कृतिक आयोजन है ।यह कार्यक्रम आमतौर पर इस्लामी शिक्षाओं के प्रचार प्रसार समाज में एकता और भाईचारा बढ़ावा देने तथा लोगों को नैतिक और धार्मिक मूल्यों से जोड़ने के उद्देश्य आयोजित किया जाता है ।इस मौके पर पंचायत की मुखिया सायमा खातून ,कमेटी के सदस्य असदुल्लाह ,रमजान अली ,मौलाना महबूब ,मौलाना ईसमाईल,अताहर,फारूक,हबीब के साथ हजारों की संख्या श्रौतागण उपस्थित थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।