कन्फर्म! 27 मई को एंट्री मारेगा Alcatel का नया फोन, Eye Comfort डिस्प्ले और स्टाइलस से होगा लैस
Alcatel V3 Ultra फोन भारत में 27 मई को पेश किया जाएगा। पनी के लॉन्च पोस्टर से फोन के बैक डिज़ाइन की डिटेल मिलती है। पोस्टर से पता चलता है कि फोन के बैक में सर्कुलर कैमरा मोड्यूल है जिसमें तीन कैमरा है।

Alcatel V3 Ultra Launch Date Confirm: Alcatel बहुत जल्द भारतीय स्मार्टफोन बाजार में धमाकेदार वापसी करने जा रहा है। इस कमबैक के साथ कंपनी का पहला स्मार्टफोन Alcatel V3 Ultra होगा। अब Alcatel ने प्रेस रिलीज भेज कर फोन की लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया है। फोन भारत में 27 मई को पेश किया जाएगा। इस फोन की पहली झलक खुद Madhav Sheth ने X (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर की है, जो Alcatel की भारतीय वापसी को लीड कर रहे हैं। Alcatel V3 Ultra को भारत में 27 मई को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इसे एक Eye-Comfort डिस्प्ले और पेन सपोर्ट जैसे यूनिक फीचर्स के साथ पेश करने जा रही है।
Alcatel V3 Ultra की पहली झलक
Madhav Sheth ने X पोस्ट में फोन की पहली झलक दिखाई थी। उन्होंने Alcatel V3 Ultra के ब्लैक बॉक्स वेरिएंट की तस्वीर शेयर की है, जिसमें “Made in India” का टैग और फ्रेंच ब्रांड Alcatel का नाम नजर आता है। अब कंपनी के लॉन्च पोस्टर से फोन के बैक डिज़ाइन की डिटेल मिलती है। पोस्टर से पता चलता है कि फोन के बैक में सर्कुलर कैमरा मोड्यूल है जिसमें तीन कैमरा है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें

Alcatel V3 Ultra के डिज़ाइन और स्टाइलस सपोर्ट की पुष्टि
बॉक्स पर बने स्केच से फोन के डिज़ाइन की झलक मिलती है। रियर साइड पर राउंड कैमरा मॉड्यूल है जिसमें तीन कैमरा सेंसर और एक LED फ्लैश दिखाया गया है। फ्रंट में सेंटर पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है। खास बात यह है कि बॉक्स पर स्टाइलस का सिल्हूट भी नजर आता है, जिससे स्टाइलस सपोर्ट की पुष्टि हो चुकी है।
Alcatel India ने बताया कि यह स्टाइलस यूजर्स को स्केचिंग, हाइलाइटिंग, नोट्स लिखने और डिजिटल साइन जैसी सुविधाएं देगा। हालांकि, यह साफ नहीं है कि स्टाइलस बॉक्स में मिलेगा या अलग से खरीदा जाएगा।
Alcatel V3 Ultra के डिजाइन को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि यह फोन TCL 50 Pro NxtPaper से प्रेरित हो सकता है। इसमें वॉल्यूम रॉकर, पावर बटन और एक एक्स्ट्रा बटन दिखता है जो शायद NxtPaper Key की तरह काम करेगा। Alcatel की पोस्ट्स से संकेत मिला है कि फोन में नई Eye-Comfort डिस्प्ले तकनीक होगी, जो आंखों को कम थकान और बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस देगी। फोन की स्क्रीन Read, Watch, Scroll और Create जैसे मल्टीपल मोड्स को सपोर्ट करेगी।
Alcatel V3 Ultra की भारत में संभावित कीमत
फोन में स्टाइलस सपोर्ट और Eye-Comfort डिस्प्ले जैसे प्रीमियम फीचर्स को देखते हुए, Alcatel V3 Ultra एक मिड-रेंज या प्रीमियम सेगमेंट में पेश किया जा सकता है। यह भारत में लॉन्च हुए Motorola Edge 50 Stylus (22,999 रुपये) का शानदार विकल्प बन सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।