रियलमी नियो सीरीज का सबसे पावरफुल फोन, इसी महीने होगा लॉन्च, मिल सकती है 7000mAh की बैटरी realme neo 7 turbo all set to launch this month may offer dimensity 9400e chipset and 7000mah battery, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme neo 7 turbo all set to launch this month may offer dimensity 9400e chipset and 7000mah battery

रियलमी नियो सीरीज का सबसे पावरफुल फोन, इसी महीने होगा लॉन्च, मिल सकती है 7000mAh की बैटरी

रियलमी नियो 7 टर्बो इसी महीने लॉन्च होने वाला है। फोन को कंपनी चीन में लॉन्च करेगी। यह फोन नियो सीरीज का अब तक का सबसे पावरफुल फोन है। यह फोन डाइमेंसिटी 9400e चिपसेट के साथ आ सकता है। फोन में 7000mAh की बैटरी दी जा सकती है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 10:24 AM
share Share
Follow Us on

रियलमी अपनी नियो 7 सीरीज के नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Realme Neo 7 Turbo है। यह फोन चीन में लॉन्च होने वाला है। गिजमोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार रियलमी ने कन्फर्म कर दिया है कि यह फोन इसी महीने लॉन्च होगा। बताया जा रहा है कि नियो सीरीज का अब तक का सबसे पावरफुल डिवाइस होगा। कंपनी के ऑफिशियल टीजर में इसे 'the strongest Neo in history' बताया है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फोन फ्लैगशिप लेवल परफॉर्मेंस ऑफर करेगा।

रियलमी नियो सीरीज का सबसे पावरफुल फोन, इसी महीने होगा लॉन्च, मिल सकती है 7000mAh की बैटरी

हाल में आई एक रिपोर्ट के अनुसार नियो 7 टर्बो Mediatek Dimensity 9400e चिपसेट के साथ आने वाले डिवाइसेज में से एक होगा। यह प्रोसेसर डाइमेंसिटी 9300 प्लस का इन्हैंस्ड वर्जन होगा। इसमें सीपीयू और जीपीयू कॉन्फिगरेशन में कोई बदलाव नही है। बताया जा रहा है कि परफॉर्मेंस में यह स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 से बेहतर हो सकता है। टर्बो ब्रैंडिंग को देख कर कहा जा रहा है कि इस फोन की सीधी टक्कर आइकू Z10 टर्बो प्रो और रेडमी टर्बो 4 प्रो से होगी।

ये भी पढ़ें:धूम मचाएगा वॉट्सऐप का नया फीचर, स्टेटस अपडेट को कर सकेंगे रीशेयर और फॉरवर्ड

इन फीचर्स के साथ आ सकता है नियो 7 टर्बो

रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन में 1.5K रेजॉलूशन के साथ फ्लैट OLED डिस्प्ले दे सकती है। फोटोग्राफी के लिए आपको इस फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। फोन में ऑफर की जाने वाले बैटरी 7000mAh की हो सकती है। यह बैटरी 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। फोन के डिजाइन को कंपनी एकदम नया बता रही है। चीन में इस फोन की शुरुआती कीमत 2500 युआन (करीब 29,500 रुपये) के आसपास हो सकती है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि नियो 7 टर्बो रियलमी GT 7 के ग्लोबल वेरिएंट का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है। रियलमी GT 7 का ग्लोबल लॉन्च 27 मई को होना है।

Loading Suggestions...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।