after bomb blast in bn college patna students run away cia exam stopped छात्र भाग गए, परीक्षा थम गई; बीएन कॉलेज प्रशासन को भी सता रहा एक डर; बमबाजी के बाद कैसे हैं हालात, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsafter bomb blast in bn college patna students run away cia exam stopped

छात्र भाग गए, परीक्षा थम गई; बीएन कॉलेज प्रशासन को भी सता रहा एक डर; बमबाजी के बाद कैसे हैं हालात

B.N College Patna: कॉलेज प्रशासन को भी डर है की अगर छात्र को कुछ हुआ तो कॉलेज की बदनामी के साथ ही बड़ा हंगामा होगा। इस घटना ने कॉलेज प्रशासन को पूरी तरह से हिला दिया है। इधर बीएन कॉलेज छात्रावास से भी छात्र भाग गए हैं। छात्रावास पूरी तरह से खाली है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, पटनाWed, 14 May 2025 01:46 PM
share Share
Follow Us on
छात्र भाग गए, परीक्षा थम गई; बीएन कॉलेज प्रशासन को भी सता रहा एक डर; बमबाजी के बाद कैसे हैं हालात

B.N College Patna: पटना के बीएन कॉलेज में मंगलवार को कॉलेज कैंपस में हुई बमबाजी की घटना के बाद बुधवार को कॉलेज में छात्रों की उपस्थिति बहुत कम रही। कॉलेज में शिक्षक और कर्मचारी तो पहुंचे, पर छात्रों की उपस्थिति दस प्रतिशत से भी कम रही। कोई क्लास नहीं चला। कॉलेज से सीआईए की परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है।

अभी प्राचार्य के निर्देश पर शिक्षकों और कर्मियों को घर जाने का निर्देश दिया गया। बमबाजी की घटना में घायल छात्र सुधीर की स्थिति बहुत ही नाजुक बनी हुई है। इसके शरीर से काफी खून का रिसाव हो गया है। जिसकी वजह से घर वाले भी काफी दुखित हैं।

Bn college patna

कॉलेज प्रशासन को भी डर है की अगर छात्र को कुछ हुआ तो कॉलेज की बदनामी के साथ ही बड़ा हंगामा होगा। इस घटना ने कॉलेज प्रशासन को पूरी तरह से हिला दिया है। इधर बीएन कॉलेज छात्रावास से भी छात्र भाग गए हैं। छात्रावास पूरी तरह से खाली है। इधर मंगलवार को पुलिस भी कई बार कॉलेज के आसपास चक्कर लगाती रही। पुलिस घटना में शामिल लड़कों को सीसीटीवी कमरे कैद वीडियो के आधार पर खोजबीन में लगी हुई है।

आपको बता दें कि पटना यूनिवर्सिटी के बीएन कॉलेज छात्रावास में मंगलवार को जबरदस्त बमबाजी हुई थी। बमबाजी में एक लड़के का सिर खुल गया था और वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। छात्र को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती करवाना पड़ा था। बताया जाता है कि यहां छात्रावास में रहने वाले छात्रों की स्थानीय लोगों से लड़ाई हुई थी जिसके बाद यह बवाल हुआ था।घटना के बाद छात्रों ने सड़क जाम भी किया था।

ये भी पढ़ें:पटना में बमबाजी से दहला बीएन कॉलेज का छात्रावास, एक जख्मी; बवाल के बाद सड़क जाम