बारिश से शाही लीची को फायदा, अब 18 से शुरू होगी तुड़ाई
मुजफ्फरपुर में बारिश के कारण शाही लीची की तुड़ाई 18 मई से शुरू होगी, जबकि पहले यह 20 मई से होने की योजना थी। व्यापारियों का कहना है कि बारिश से लीची की मिठास और आकार में वृद्धि हुई है। महानगरों में...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बारिश से शाही लीची को भरपूर फायदा हुआ है, जिसके कारण अब 18 मई से ही जिले में लीची की तुड़ाई शुरू हो जाएगी। पहले व्यापारियों ने 20 मई से लीची की तुड़ाई की तैयारी कर रखी थी। व्यापारियों के अनुसार बारिश के पानी से लीची की मिठास और आकार में तेजी से बढ़ोतरी होगी। व्यापारियों के अनुसार लोग चार दिन बाद लीची का स्वाद ले सकेंगे। इन चार दिनों में लीची के फल का वजन बढ़ बढ़ने के साथ वास्तविक रंग भी आ जाएगा। किसानों के अनुसार दो दिन बाद से जिले के बगानों में बाहरी व्यापारी दस्तक देने लगेंगे।
मीनापुर के व्यापारी सुबोध कुमार ने बताया कि सोमवार की रात हुई बारिश से शाही लीची दो दिन पहले तैयार हो जाएगी। इसलिए 18 मई से लीची तुड़ाई शुरू करेंगे। कहा कि इस बार बाहर के व्यापारी काफी संख्या में जिले में आए हैं। वे भी लीची की अच्छी फसल देखकर उत्साहित हैं। महानगरों में 20 तक पहुंच जाएगी शाही लीची कांटी के व्यापारी शैलेन्द्र शाही ने बताया कि पहले महानगरों में 22 मई के बाद ही शाही लीची पहुंच पाती थी। इस बार मौसम की मेहरबानी से दो दिन पहले लीची तैयार हो जाएगी। 18 को तुड़ाई होने से 20 तक मुंबई, दिल्ली आदि महानगरों के बाजार में शाही लीची पहुंच जाएगी। मणिका मुशहरी के किसान राजीव कुमार ने बताया कि बाहर के व्यापारी एक दो दिनों में आना शुरू कर देंगे। 16 मई से 20 जून तक लीची वाहनों को नो इंट्री से मुक्ति जिला प्रशासन ने लीची ढुलाई को नो इंट्री से मुक्त रखने की कवायद शुरू की है। इसको लेकर मंगलवार को डीडीसी ने एसएसपी को पत्र लिखकर 16 मई से 20 जून तक लीची ढुलाई वाले वाहन को नो इंट्री से मुक्त रखने को कहा है, ताकि लीची समय से गंतव्य तक पहुंचाई जा सके। डीडीसी ने पत्र की प्रति डीएसपी यातायात, डीटीओ व डीएम को भी दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।