रहुई में 19 से 25 मई तक होगी श्रीमद्भागवत कथा, जुटेगा हुजूम
रहुई में 19 से 25 मई तक होगी श्रीमद्भागवत कथा, जुटेगा हुजूमरहुई में 19 से 25 मई तक होगी श्रीमद्भागवत कथा, जुटेगा हुजूमरहुई में 19 से 25 मई तक होगी श्रीमद्भागवत कथा, जुटेगा हुजूमरहुई में 19 से 25 मई तक...

रहुई में 19 से 25 मई तक होगी श्रीमद्भागवत कथा, जुटेगा हुजूम तैयारियां जोरों पर, पंडाल का निर्माण चल रहा जोर शोर से फोटो : भागवत कथा : रहुई खेल मैदान में बुधवार को निर्माणाधीन पंडाल का मुआयना करते श्रीमद्भागवत कथा आयेजक। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। रहुई प्रखंड के खेल मैदान में 19 से 25 मई तक सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन होगा। इसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है। पंडाल निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में धार्मिक उत्साह का माहौल है। संयोजक श्रवण पांडेय ने बताया कि इस आध्यात्मिक आयोजन में वृंदावन से पधारे परम पूज्य महाराज श्री शुभम जी महाराज भागवत कथा करेंगे।
उन्होंने बताया कि कथा प्रतिदिन संध्या छह बजे से शुरू होगी। इसमें प्रखंड सहित आसपास के क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालु शिरकत करेंगे। कथा से पहले 18 मई की सुबह सात बजे भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यह शोभा यात्रा रहुई प्रखंड मंदिर से शुरू होकर नगर और बाजार भ्रमण करते हुए मंदिर परिसर पहुंचेगी। वहां कलश स्थापना के बाद विधिवत भागवत कथा शुरू हो जाएगा। आयोजन स्थल पर मंच निर्माण, साज-सज्जा, पंडाल, पेयजल और सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां चल रही हैं। इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में अलबेला राय, भगवत प्रसाद, विष्णुदेव महतो, ब्रजेश पासवान, हीरालाल राम, प्रवेश मिस्त्री, पिंटू मालाकार व अन्य ग्रामीण लगे हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।