Delay in Beautification of Ram Jutha Talab SDM Orders Action Against Encroachers राम जूठा तालाब का राजस्व टीम ने किया निरीक्षण , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsDelay in Beautification of Ram Jutha Talab SDM Orders Action Against Encroachers

राम जूठा तालाब का राजस्व टीम ने किया निरीक्षण

Kausambi News - चरवा कस्बे के राम जूठा तालाब का सौंदर्यीकरण एक साल पहले पास हुआ था, लेकिन काम अभी शुरू नहीं हुआ। एसडीएम ने अवैध कब्जों की समस्या के लिए लेखपाल को निर्देश दिए हैं। ठेकेदार को भी कार्य जल्द शुरू करने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 14 May 2025 11:52 PM
share Share
Follow Us on
राम जूठा तालाब का राजस्व टीम ने किया निरीक्षण

चरवा कस्बा के चरक मुनि मोहल्ला स्थित राम जूठा तालाब का एक साल पहले वंदना योजना के तहत एक करोड़ 98 लाख रुपये से सौंदर्यीकरण करने का टेंडर पास हुआ था। शासन की अनुमति के बाद भी अभी तक तालाब का सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू नहीं किया गया है। बुधवार को एसडीएम चायल न्यायिक की अगुवाई में लेखपाल सतीश चंद्र, नगर पंचायत अध्यक्ष जगनारायण, अधिशासी अधिकारी सुभाष चंद्र और पूर्व जिला पंचायत सदस्य रजनीश पांडेय, व्यापार मंडल के सदस्य सत्य प्रकाश पहुंचे। एसडीएम ने बताया कि सरकारी अभिलेखों में तालाब का रकबा करीब 18 बीघा है। जबकि मौके पर यह कम है।

तालाब के किनारे बसे लोगों ने अवैध रूप से कब्जा करके मकान बना लिया है। जबकि कुछ लोग बना रहे हैं। इसके लिए लेखपाल को समय रहते जमीन खाली कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कार्यदायी संस्था के ठेकेदार को कार्य जल्द शुरू करने और जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।