विराट और रोहित के फैसले से क्रिकेट प्रेमियों में निराशा
Hathras News - विराट और रोहित के फैसले से क्रिकेट प्रेमियों में निराशा विराट और रोहित के फैसले क्रिकेट प्रेमियों में निराशाविराट और रोहित के फैसले क्रिकेट प्रेमियों

विराट और रोहित के फैसले से क्रिकेट प्रेमियों में निराशा -टेस्ट क्रिकेट से लिया विराट ओर रोहित ने संन्यास -विराट को दो साल तक नहीं लेना था संन्यास हाथरस,कार्यालय संवाददाता। पहले रोहित शर्मा अब अचानक विराट के टेस्ट क्रिकेट संन्यास से क्रिकेट प्रेमियों में निराशा है। भारतीय टीम को अभी इस दिग्ग्ज की बेहद जरुरत थी। रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही भारतीय टीम की जान है। दोनों के नाम ही अनगित रिकार्ड कायम है। अब पहले रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट संन्यास लिया और अब अचानक से जैसे ही विराट कोहली ने सन्ंयास लिया तो उनके प्रंशसक निराश हो गये।
वर्जन- फोटो 47 विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास अभी एक या दो साल बाद लेना चाहिए क्योंकि नए और उभरते हुए क्रिकेट खिलाड़ी उनके अनुभव का लाभ लेकर भारतीय क्रिकेट को उच्च शिखर पर पहुँचा सकते है।उनके टैस्ट क्रिकेट के सन्यास से क्रिकेट खिलाड़ी एवं युवा निराश हैं। मनोज शर्मा, पूर्व क्रिकेटर फोटो 46 टेस्ट मैच से सन्यास की घोषणा के बाद बहुत निराश हूं। अभी विराट कोहली को और दो साल तक टीम के साथ रहना चाहिए था। में तो सन्न रह गया। जब ये सुना रोहित के जाने से वैसे ही टीम कमजोर हो गयी थी। उपर से कोहली जैसे दिग्गज खिलाडी के सन्यास की घोषणा से पूरा भारत हतप्रभ है। संजय ग्रोवर,पूर्व क्रिकेटर फोटो 45 दो-तीन साल विराट कोहली को को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लेना चाहिए, क्योंकि रोहित शर्मा भी टीम से संन्यास ले चुके हैं अभी दो दो-तीन साल खेल कर नवयुवकों को अपने गुण और अनुभव सांझा करने थे। टीम का जिम्मा अब पूरी तरह से नये खिलाड़ियों के कंधों पर होगा। सुधाकर शर्मा, पूर्व क्रिकेटर फोटो 44 भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है इससे पहले रोहित शर्मा भी संन्यास ले चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट से और दोनों ही अनुभवी बल्लेबाज हैं। मैं समझता हूं अभी विराट कोहली को थोड़ा समय और खेलना चाहिए, क्योंकि टेस्ट मैच में अनुभवी दिग्गज खिलाड़ी टीम के अंदर हो तो नए नवयुवकों को भी हौसला मिलता है। सुनील बेनवाल,क्रिकेटर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।