डीएम ने शिविर में लाभुकों के बीच किया पर्चा वितरण
डीएम ने शिविर में लाभुकों के बीच किया पर्चा वितरण डीएम ने शिविर में लाभुकों के बीच किया पर्चा वितरणडीएम ने शिविर में लाभुकों के बीच किया पर्चा वितरण

पोठिया, निज संवाददाता। बुधवार को डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोला विशेष विकास साप्ताहिक शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर का डीएम विशाल राज ने दौरा कर जायजा लिया। बुधवार को पोठिया प्रखंड के रायपुर पंचायत अंतर्गत किशोरझाड़ा में डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोला विशेष विकास साप्ताहिक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य रूप से बीडीओ मो. आसिफ, सीओ मोहित राज, विद्युत कनीय अभियंता रूबी रंजन तथा अलग-अलग विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। दरअसल राज्य व केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न 22 योजनाओं से महादलितो, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजातियों को चिन्हित की गई 22 अलग अलग योजनाओ से लाभांवित किया गया।
शिविर में भूमिहीन परिवारो को बासगीत पर्चा, जन्म मृत्यु, ई श्रम,आयुष्मान कार्ड, आंगनबाड़ी व जीविका में नाम जोड़ना, साथ ही शिविर में लोगों के समस्या से जुड़े आवेदन भी लिया गया। इस प्रकार योजनाओ से लोगों को लभावनवित ऑन द स्पोर्ट लाभांवित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।