Robbery in Dal Singh Sarai Thieves Steal Cash and Mobile from Vishnu Dev Mahato s House दलसिंहसराय में किसान के घर चोरी, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsRobbery in Dal Singh Sarai Thieves Steal Cash and Mobile from Vishnu Dev Mahato s House

दलसिंहसराय में किसान के घर चोरी

दलसिंहसराय के पांड़ गांव में चोरों ने विष्णुदेव महतो के घर से 57 हजार रुपये और मोबाइल चुरा लिया। सोनू कुमार के घर से भी मोबाइल चोरी हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। चोरी की घटना से परिवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 14 May 2025 11:48 PM
share Share
Follow Us on
दलसिंहसराय में किसान के घर चोरी

दलसिंहसराय,। थाने के पांड़ गांव के वार्ड सात में मंगलवार की रात विष्णुदेव महतो के घर मे घुसे चोरों ने 57 हजार रुपये नकद एवं मोबाइल सेट की चोरी कर ली। वहीं बगलगीर सोनू कुमार के घर से भी मोबाइल चुरा लिया। सूचना पर बुधवार को थाने से पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना की। घर का दरवाजा खोलकर भीतर घुसे अज्ञात चोरों ने बक्सा में रखा 50 हजार एवं विष्णुदेव महतो के पुत्र विजय कुमार की जेब से 7 हजार रुपया के अलावे मोबाइल सेट चोरी कर ली एवं फरार हो गये। इसी प्रकार बगलगीर सोनू कुमार का मोबाइल सेट भी चोरों ने उड़ा लिया।

घर मे सो रहे परिजनों को रात में चोरी का पता नहीं चल सका। गांव के गाछी में विष्णुदेव महतो के घर से चोरी गया काठ का बक्सा फेंका मिला। चोरी की वारदात को लेकर विष्णुदेव महतो के पुत्र विजय कुमार ने पुलिस को लिखित आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम ने बताया कि घर मे चोरी की शिकायत मिली है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।