दलसिंहसराय में किसान के घर चोरी
दलसिंहसराय के पांड़ गांव में चोरों ने विष्णुदेव महतो के घर से 57 हजार रुपये और मोबाइल चुरा लिया। सोनू कुमार के घर से भी मोबाइल चोरी हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। चोरी की घटना से परिवार को...

दलसिंहसराय,। थाने के पांड़ गांव के वार्ड सात में मंगलवार की रात विष्णुदेव महतो के घर मे घुसे चोरों ने 57 हजार रुपये नकद एवं मोबाइल सेट की चोरी कर ली। वहीं बगलगीर सोनू कुमार के घर से भी मोबाइल चुरा लिया। सूचना पर बुधवार को थाने से पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना की। घर का दरवाजा खोलकर भीतर घुसे अज्ञात चोरों ने बक्सा में रखा 50 हजार एवं विष्णुदेव महतो के पुत्र विजय कुमार की जेब से 7 हजार रुपया के अलावे मोबाइल सेट चोरी कर ली एवं फरार हो गये। इसी प्रकार बगलगीर सोनू कुमार का मोबाइल सेट भी चोरों ने उड़ा लिया।
घर मे सो रहे परिजनों को रात में चोरी का पता नहीं चल सका। गांव के गाछी में विष्णुदेव महतो के घर से चोरी गया काठ का बक्सा फेंका मिला। चोरी की वारदात को लेकर विष्णुदेव महतो के पुत्र विजय कुमार ने पुलिस को लिखित आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम ने बताया कि घर मे चोरी की शिकायत मिली है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।