Municipal Board Meeting Discusses Budget for Development in PDDU Nagar पालिका बोर्ड की बैठक में 85.25 करोड़ के बजट पर मुहर, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsMunicipal Board Meeting Discusses Budget for Development in PDDU Nagar

पालिका बोर्ड की बैठक में 85.25 करोड़ के बजट पर मुहर

Chandauli News - नगर पालिका बोर्ड बैठक 12 बजे शुरू हुई, सभासदों के नोंकझोक के बीच हुई बैठकनगर पालिका बोर्ड बैठक 12 बजे शुरू हुई, सभासदों के नोंकझोक के बीच हुई बैठकनगर

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीThu, 15 May 2025 03:21 AM
share Share
Follow Us on
पालिका बोर्ड की बैठक में 85.25 करोड़ के बजट पर मुहर

पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। नगर पालिका की ओर से बुधवार को पालिका बोर्ड की बैठक हुई। इस दौरान नगर के विकास के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में अनुमानित आय और व्यय को लेकर लेखा-जोखा रखा गया। बैठक में अनुमानित आय 85 करोड़, 40 लाख, 08 हजार रुपये के प्रस्ताव पर चर्चा हुई। इसके बाद 85 करोड़, 25 लाख से अधिक के व्यय होने का लक्ष्य सर्वसम्मति रखा गया। इसके साथ ही लेखा विभाग की ओर से पिछले वित्तीय वर्ष का ब्यौरा प्रस्तुत किया। नगर पालिका बोर्ड की बैठक सभागार में बुधवार को चेयरमैन सोनू किन्नर की अध्यक्षता में 12 बजे शुरू हुई।

बैठक में इस वित्तीय वर्ष में अनुमानित आय और व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। लेखा विभाग ने पिछले वित्तीय वर्ष के अनुमानित आय के लक्ष्य 84 करोड़ 22 लाख 34 हजार रुपये का ब्योरा दिया। जिसके सापेक्ष 48 करोड़ 41 लाख, 48 हजार 751 रुपये की आय हुई। वहीं विभन्नि विकास कार्यों में 45 करोड़, 63 लाख, 82 हजार 608 रुपये खर्च हुए। बैठक के दौरान नगर पालिका बजट की बैठक में सभासदों ने मनमाने तरीके से कार्य कराए जाने पर नाराजगी जतायी। सभासद राजेश जायसवाल कहा कि सभासदों से बिना पूछे ही दीन दयाल योजना के तहत चालीस फीट सड़क बनाने के लिए अनुमति वीडीए को दे दी गई। जबकि एक करोड़ दो लाख रुपये पालिका को कर्ज के रुपये में मिले है। इसका श्रेय मुगलसराय विधायक ले रहे हैं। इस धनराशि से अन्य वार्डो की खराब सड़कों को सही कराने का प्रस्ताव भेजा गया था। नगर पालिका के प्रस्ताव को भी बदलवा दिया जा रहा है। सभासद पारस यादव में पालिका में पड़े अवशेष धनराशि 25 करोड़ 74 लाख 81 हजार 310 रुपये से नगर में छोटे-छोटे नर्मिाण कार्यो को कराये जाने की मांग की। वहीं परशुरामपुर वार्ड की सभासद पिंकी शर्मा ने चेयरमैन और ईओ पर उनके क्षेत्र में सड़क, नाली व साफ-सफाई की समस्या पर ध्यान नहीं दिये जाने का आरोप लगाया। इस दौरान ईओ/एसडीएम अविनाश कुमार, सभासद शैलेंद्र गुप्ता, महेंद्र पटेल, सुनील विश्वकर्मा, वंशनारायण चौहान, सुरेंद्र कुमार, रत्ना गुप्ता, सुरेंद्र चौहान, ममता देवी, पुष्पा देवी मौजूद रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।