डीएमसीएच परिसर में िदखा बदला-बदला सा नजारा
दरभंगा में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के आगमन पर डीएमसीएच परिसर में अतिक्रमण हटाया गया। इससे परिसर की सड़कें चौड़ी और एंबुलेंस का आवागमन सुगम हो गया। लोगों ने कहा कि रोजाना ऐसी व्यवस्था हो तो उन्हें...

दरभंगा। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के आगमन को लेकर बुधवार को पूरे डीएमसीएच परिसर में बदला-बदला सा नजारा था। रातों रात अतिक्रमण हटाए जाने से परिसर की सड़कें चौड़ी दिख रहीं थीं। जो सड़कें कल तक अतिक्रमण और वाहनों की अवैध पार्किंग से कराह रहीं थीं, उनपर मरीजों को लेकर पहुंचने वाली एंबुलेंस बुधवार को सरपट दौड़ रही थीं। चिकित्सकों के वहां भी बिना रुके विभिन्न विभाग तक पहुंच रहे थे। पैदल गुजर रहे मरीजों को भी परेशानी नहीं हो रही थी। लोगों के मुंह से अनायास निकल रहा था-काश रोजाना ऐसी व्यवस्था रहे तो उन्हें परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी।भीषण अतिक्रमण की चपेट में रहने वाला इमरजेंसी विभाग चौराहा बुधवार काफी चौड़ा दिख रहा था।
लोगों ने बताया कि मंत्री के आगमन को लेकर पुलिस ने मंगलवार की रात ही चौराहे को अतिक्रमण से मुक्त करा दिया था। न्यू सर्जिकल भवन परिसर में रोज अवैध रूप से चल रही दुकानें भी बुधवार को नहीं दिखीं। आम दिनों में परिसर में अतिक्रमण की वजह से एंबुलेंस का गुजरना भी मुश्किल हो जाता है। हालत ये रहते हैं कि अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों को भी रास्ता बदल कर अपने कार्यालय तक पहुंचना पड़ता है। थाना को लिख-लिखकर अधिकारी थक जाते है, लेकिन परिसर को अतिक्रमण से मुक्त करने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।बहरहाल स्वास्थ्य मंत्री ने डीएमसीएच परिसर के बीच से गुजरने वाली मुख्य सड़क के बगल में जिस जगह गर्ल्स और जीएनएम होस्टल का उद्घाटन किया है, आम दिनों उसके अगल बगल का पूरा इलाका अतिक्रमित रहता है। वहां स्थिति पूर्व की तरह रही तो हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं की सुरक्षा दांव पर लग सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।