Police Officer Suspended Over Viral Audio Demanding Bribe लरझाघाट थाना के जमादार का घूस मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsPolice Officer Suspended Over Viral Audio Demanding Bribe

लरझाघाट थाना के जमादार का घूस मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित

समस्तीपुर में लरझाघाट थाना के जमादार सुबोध कुमार का एक ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने एक केस में मदद के लिए 1.20 लाख रुपये की मांग की। एसपी अशोक मिश्रा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 14 May 2025 11:50 PM
share Share
Follow Us on
लरझाघाट थाना के जमादार का घूस मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित

समस्तीपुर, निप्र। लरझाघाट थाना में पदस्थापित जमादार सुबोध कुमार का एक ऑडियो बुधवार को दिनभर सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा। हालांकि वायरल ऑडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता है। इसकी जानकारी मिलने पर एसपी अशोक मिश्रा ने त्वरित संज्ञान लेते हुए रोसड़ा सर्किल इंस्पेक्टर को जांच के आदेश दिये। सर्किल इंस्पेक्टर की जांच में वायरल ऑडियो प्रथम दृष्टया सही पाया गया। इसके तुरंत बाद ही एसपी ने कारवाई करते हुए जमादार सुबोध कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही, उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी आरम्भ की जा रही है। बता दें कि एक केस में मदद करने के नाम पर सुबोध कुमार एक व्यक्ति से फोन पर 1 लाख 20 हजार रुपये मांग रहे थे।

जिसका ऑडियो रिकार्ड कर उस व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इधर एसपी अशोक मिश्रा ने स्पष्ट किया है कि अनुशासनहीनता और असंवेदनशील आचरण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा है कि इस तरह की घटनाओं से पुलिस की छवि को नुकसान पहुंचता है, इसलिए भविष्य में इस प्रकार के मामलों पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।