आगलगी में झुलसे वृद्ध व्यक्ति की मौत
नौ मई को आग लगने से घर का सारा सामान हुआ था राख परिजनों का

बिहपुर, संवाद सूत्र। झंडापुर थानाक्षेत्र के मड़वा पश्चिम पंचायत के वार्ड नंबर एक सोहरी गांव में नौ मई को आग बुझाने के प्रयास में झुलसे 70 वर्षीय कपिलदेव यादव की मंगलवार की रात मौत हो गई। आग से झुलसने के बाद वृद्ध को मायागंज अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया। लेकिन परिजन पैसे के अभाव में पटना ले जाने के बजाय उन्हें घर लेकर आ गए। परिजनों ने बताया कि मृतक के पुत्र रूपेश, मुकेश व बिट्टू यादव पुत्री नवीता देवी ने बताया कि अगलगी से अनाज, कपड़े, नकद रुपया समेत सारा सामान जल गया था। हमारे पास कुछ बचा ही नहीं था, तो इलाज कैसे कराते।
कपिलदेव की मौत से उसके घर समेत पूरे टोले में मातम पसर गया है। वहीं पत्नी चिमती देवी समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु ने बताया की मंगलवार की रात आग में झुलसे कपिल देव यादव की मौत हो गई। वहीं बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।