Water Supply Crisis in Prayagraj Residents Seek Urgent Assistance दो साल से पाइप लाइन से जलापूर्ति नहीं, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsWater Supply Crisis in Prayagraj Residents Seek Urgent Assistance

दो साल से पाइप लाइन से जलापूर्ति नहीं

Prayagraj News - प्रयागराज में कई क्षेत्रों में जलापूर्ति की गंभीर समस्या है। बहरिया और शंकरगढ़ जैसे क्षेत्रों के निवासी पानी के लिए परेशान हैं। विकास भवन में बने कंट्रोल रूम में 40 से अधिक शिकायतें आई हैं। प्रशासन का...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 15 May 2025 11:01 AM
share Share
Follow Us on
दो साल से पाइप लाइन से जलापूर्ति नहीं

प्रयागराज। साहब! मेरा नाम रेखा है। मैं बहरिया के कुसंगुरपुर से बोल रही हूं। यहां दो साल से पाइप लाइन से जलापूर्ति नहीं हुई है। हम किसी प्रकार से जीवन यापन कर रहे हैं, कृपया जलापूर्ति कराएं। साहब! मेरा नाम प्रदीप मिश्र है, मैं शंकरगढ़ के मदपुरा से बोल रहा हूं। यहां टंकी से पांच दिन से पानी नहीं आ रहा है। क्षेत्र में लोग पानी के लिए परेशान हैं। कृपया जलापूर्ति के लिए कुछ प्रबंध कराएं। यह किसी जनसुनवाई में नहीं, बल्कि विकास भवन में बनाए गए कंट्रोल रूम में आई शिकायतें हैं। प्रशासन ने विकास भवन में डीडीओ स्टेनो कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया तो छह दिन में 40 से अधिक कॉल आ चुकी हैं।

अधिकांश समस्याएं जल निगम से जुड़ी हैं, जबकि कुछेक समस्याएं ब्लॉकों की हैं। प्रतापपुर के धीरज सिंह ने बताया कि पानी की टंकी बनी है, लेकिन उनके क्षेत्र में पानी नहीं आ रहा है। वहीं टिकरी कला के पंचराज शुक्ला ने बताया कि पानी की टंकी होने के बाद भी एक हफ्ते से पूरा गांव पेयजल के लिए तरस रहा है। प्रतापपुर के आकाश सिंह ने बताया कि पाइपलाइन डालकर छोड़ दिया गया है, कनेक्शन नहीं किया गया है। विकास भवन में रखा गया रजिस्टर ऐसी ही समस्याओं से भरा हुआ है। डीडीओ भोला नाथ कनौजिया का कहना है कि कंट्रोल रूम में आईं इन शिकायतों को संज्ञान में लेकर अफसरों को अवगत कराया गया है। जिससे समस्या का समाधान हो सके। वहीं जल निगम के संदीप मौर्य का कहना है कि रिपोर्ट मिलते ही समस्या का तत्काल समाधान किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।