UPSC Civil Services Preliminary Exam on May 25 104 Centers and 31 364 Candidates सिविल सेवा प्री परीक्षा के लिए 41 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUPSC Civil Services Preliminary Exam on May 25 104 Centers and 31 364 Candidates

सिविल सेवा प्री परीक्षा के लिए 41 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात

Prayagraj News - प्रयागराज में संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 25 मई को 104 परीक्षा केंद्रों पर होगी। परीक्षा के लिए 31,364 अभ्यर्थी शामिल होंगे। हर केंद्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किया जाएगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 15 May 2025 10:57 AM
share Share
Follow Us on
सिविल सेवा प्री परीक्षा के लिए 41 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात

प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 25 मई को जिले के 104 परीक्षा केंद्रों पर होगी। परीक्षा सकुशल कराने के लिए जिले को कुल 41 सेक्टरों में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर में एक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, जिनकी निगरानी में परीक्षा कार्य सकुशल संपन्न कराए जाएंगे। परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के जिज्ञासा के जवाब देने के लिए संघ लोक सेवा आयोग दिल्ली में 23 मई से कंट्रोल रूम सक्रिय करेगा। इसका नंबर अलग से जारी होगा। जिले के परीक्षार्थी पर उस नंबर पर कॉल कर अपने प्रश्न पूछ सकेंगे। एडीएम सिटी सत्यम मिश्र ने बताया कि परीक्षा के लिए हर केंद्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी।

यानी जिले में कुल 104 स्टेटिक मजिस्ट्रेट रहेंगे और इतने ही स्थानीय एलआईयू की टीमें भी रहेंगी। जिससे किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके। परीक्षा में कुल 31 हजार 364 परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर बतौर कक्ष निरीक्षक जितने परीक्षकों की ड्यूटी लगेगी, उसमें से 50 फीसदी लोग प्रशासन की ओर से तैनात किए जाएंगे, जबकि शेष 50 फीसदी टीम विद्यालय प्रबंधन की ओर से रहेगी। आईकार्ड पर दिए गए निर्देशों के क्रम में ही सामान लोगों को ले जाना होगा। कोई भी इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं होगी। क्लॉक रूम की नहीं होगी सुविधा अगर कोई परीक्षार्थी दूर से आ रहा है और उसके पास कोई सामान है तो उसे सामान कहीं सुरक्षित जगह रखना होगा। एडीएम सिटी सत्यम मिश्र ने बताया कि आयोग ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी परीक्षा केंद्र पर क्लॉक रूम की सुविधा न दी जाए। ऐसे में परीक्षा केंद्र पर सामान रखने की कोई सुविधा नहीं होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।