कथैया : महिला व दो बच्चों को घर में घुसकर पीटा
मोतीपुर के जसौली गांव में मुन्ना सिंह की पत्नी सुमन देवी की रात में पिटाई की गई। बचाव में आए बच्चों के साथ भी मारपीट हुई। सुमन ने बबलू कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपित ने धमकी दी कि यदि वह...

मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। कथैया थाना क्षेत्र के जसौली गांव में बुधवार की रात मुन्ना सिंह की पत्नी सुमन देवी (35) की घर में घुसकर जमकर पिटाई कर दी। बचाव में आए बेटा और बेटी के साथ भी मारपीट की गई। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित बबलू कुमार को हिरासत में ले लिया, जिसे थाने से पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया। मामले को लेकर सुमन देवी ने बबलू कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि पति प्रदेश में रहकर मजदूरी करता है और वह अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ घर पर रहती है।
पड़ोस की एक बच्ची के साथ विवाद का विरोध करने पर बबलू कुमार ने बाल पकड़ कर घसीटते हुए दरवाजे पर पटक दिया। ईंट से वार कर जख्मी कर दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे तब उसकी और बच्चों की जान बची। आरोपित ने गहने छीन लिया। धमकी दी कि केस दर्ज कराया तो बच्चों को अगवा कर पूरे परिवार को जान से मार दूंगा। थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।