ऑफलाइन परीक्षा के विरोध में उतरे छात्र
Aligarh News - - एएमयू स्नातक छात्रों की एनवायरमेंट साइंस की होनी थी ऑनलाइन परीक्षा - एएमयू ने

- आदेश के विरोध में छात्रों ने किया प्रदर्शन, कंट्रोलर से की मुलाकात फोटो अलीगढ़ । कार्यालय संवाददाता अलीगढ़ मुस्लिम विवि में अजब गजब आदेश इंतजामिया जारी कर चर्चा में बना रहता है। गुरुवार दोपहर भी इंतजामियां के इन्हीं अजब गजब आदेश के खिलाफ दर्जनों छात्र रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंच गए। छात्रों ने बताया कि एनवायरमेंटल एजुकेशन की कक्षाएं ऑनलाइन चली और अब ऑफलाइन परीक्षा के आदेश किए गए हैं। गुरुवार दोपहर 41 डिग्री पारे के बीच छात्रों को अपने हक के लिए सड़क उतरना पड़ा। गुरुवार दोपहर दर्जनों छात्र रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे। छात्रों ने बताया कि पूरे स्नातक के छात्रों के लिए एनवायरमेंटल एजुकेशन परीक्षा अनिवार्य है।
जिसकी कक्षाएं ऑनलाइन चलाई गई। पहले से यह तय था कि ऑनलाइन ही परीक्षा देनी होगी। पर कंट्रोलर और विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया कि अब परीक्षा ऑनलाइन होगी। जब कक्षाएं ऑनलाइन हुई हैं तो परीक्षा ऑफलाइन क्यों। छात्रों ने रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा और नारेबाजी की। हंगामा देख प्रॉक्टोरियल टीम मौके पर पहुंची। प्रॉक्टर प्रो. वसीम अली ने बताया कि छात्रों की समस्या को कंट्रोलर ने सुना है। उन्होंने विभागों से बात कर समस्या का समाधान किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।