STF Patna Raids Munger Arrests Notorious Criminal Linked to Gold Theft एसटएफं की टीम पहुंची, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsSTF Patna Raids Munger Arrests Notorious Criminal Linked to Gold Theft

एसटएफं की टीम पहुंची

मुंगेर के वासुदेवपुर थाना क्षेत्र में एसटीएफ पटना ने गुरुवार सुबह छापेमारी की। भट्ट टोली में एक किराए के मकान में रह रहे एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया। वह पिछले तीन महीनों से वहां रह रहा था और उसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 16 May 2025 03:31 AM
share Share
Follow Us on
एसटएफं की टीम पहुंची

मुंगेर, निज़ संवाददाता। वासुदेवपुर थाना अंतर्गत चंडिका स्थान भट्ट टोला में गुरुवार की सुबह एसटीएफ पटना की टीम ने दविश दी। इस दरम्यान टीम ने एक किराये के घर पर रह रहे एक अपराधी को पकड़कर अपने साथ ले गयी। हलांकि इस संबंध में स्थानीय पुलिस के अधिकारी या एसटीएफ के अधिकारी कुछ भी नहीं बता पाए । जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह भट्ट टोली में एसटीएफ पटना की टीम ने सुबह 6 बजे छापेमारी की। टीम ने छापेमारी कर किराये में रह रहे एक अपराधी को गिरफ्तार किया और अपने साथ ले गयी। एसटीएफ की छापेमारी को लेकर भट्ट टोली में अफरा तफरी मच गयी।

गिरफ्तार अपराधी लगभग तीन माह से भट्ट टोली के एक मकान में किराये पर रह रहा था। बताया जाता है कि किसी दूसरी जगह हुए सोना लूट मामले में सूचना पर एसटीएफ की टीम मुंगेर पहुंची थी। उसपर इनाम भी है। हालांकि इस संबंध में मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने कुछ भी जानकारी होने से इनकार किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।