Nasha Mukti Bharat Abhiyan Community Awareness Against Substance Abuse in Chitrakoot नशे को त्याग कर स्वस्थ्य रह सकते हैं, Chitrakoot Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChitrakoot NewsNasha Mukti Bharat Abhiyan Community Awareness Against Substance Abuse in Chitrakoot

नशे को त्याग कर स्वस्थ्य रह सकते हैं

Chitrakoot News - चित्रकूट में नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत गोष्ठी का आयोजन हुआ। समाज कल्याण अधिकारी ने कहा कि मादक पदार्थों का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। नगर पंचायत अध्यक्ष ने नशे के कारणों पर चर्चा की और नशा...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटFri, 16 May 2025 09:28 AM
share Share
Follow Us on
नशे को त्याग कर स्वस्थ्य रह सकते हैं

चित्रकूट, संवाददाता। तुलसी जन्मस्थली राजापुर स्थित नगर पंचायत सभागार में नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत गोष्ठी आयोजित हुई। समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया ने कहा कि मानव समाज में मादक पदार्थों के सेवन से शरीर स्वस्थ नहीं रह सकता। परिवारिक व सामाजिक विघटन होने से आर्थिक क्षति के साथ परिवार की उन्नति में नशा बाधक बनता है। छात्र-छात्राओं व समाज के लिए स्मार्टफोन वरदान सिद्ध होने के साथ ही दुरुपयोग करने पर अभिशाप भी बन रहा है। यह नशा समाज के लिए घातक हो गया है। नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने कहा कि समाज में अत्यधिक आक्रामकता पैदा करने वाला नशा हिंसा को जन्म देता है।

स्वास्थ्य बिगाड़ने के साथ मानसिक रोगी बना देता है। जिससे नशा करने वाला व्यक्ति परिवारिक पहचान न करते हुए विकास को गति प्रदान नहीं कर पाता। कहा कि परिवार, मित्र, समाज के साथ खुद को भी नशा मुक्त का संकल्प लेकर जन जागरण अभियान चलाकर मानव जीवन को स्वस्थ व सुरक्षित रखने का कर्तव्य समाज के हर व्यक्ति में चेतना जागृत करना चाहिए। डीआईओएस संतोष मिश्रा ने कहा कि नशा मुक्त समाज बनाने के लिए युवाओं को आगे होना होगा। छात्र-छात्राएं खुद के साथ अपने परिवार व आसपास के लोगों को नशे से बचाने का काम कर सकते है। सेवा भारती के महामंत्री राज किशोर शिवहरे ने कहा कि कस्बे के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में नशा मुक्ति महाअभियान चलाने की जरुरत है। यहां तंबाकू, बीडी, सिगरेट, शराब व अन्य मादक पदार्थों की गिरफ्त में युवा पीढ़ी फंसती जा रही हैं। जिससे उनका परिवार गरीब होता जा रहा है। उनके बच्चे अशिक्षित होकर समाज में उपहास का कारण बनते हैं। जन जागरण के जरिए नशे से होने वाले नुकसान को बताया जा सकता है। जीजीआईसी की छात्रा श्रेया मिश्रा व सौम्या मिश्रा ने कहा कि बीड़ी, सिगरेट व तंबाकू युक्त उत्पाद अगर बाजार में उपलब्ध न होने पाएं तो अधिकांश लोग खुद ही नशा मुक्त हो सकते हैं। प्रधानाचार्या पार्वती देवी ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान लक्ष्मी देवी, शशि मिश्रा, सविता यादव, डा दीपिका बरनवाल, रुचि देवी, सुनीता यादव, रीना देवी, दीप्ति सिंह, अंजना सिंह, रसनामणि, रश्मि सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।