Ritesh Sharma Saraswati Vidya Mandir Inter College Conducts Uniform Evaluation Competition for Academic Year 2025-26 गणवेश मूल्यांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया, Kotdwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsRitesh Sharma Saraswati Vidya Mandir Inter College Conducts Uniform Evaluation Competition for Academic Year 2025-26

गणवेश मूल्यांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया

जानकीनगर स्थित रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 2025-26 के लिए गणवेश मूल्यांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती ने प्रतियोगिता की शुरुआत की। विभिन्न कक्षाओं के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारFri, 16 May 2025 02:45 PM
share Share
Follow Us on
गणवेश मूल्यांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया

नगर निगम के अंतर्गत जानकीनगर स्थित रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2025- 26 की प्रथम शैक्षणिक गतिविधि गणवेश मूल्यांकन का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता निमित दिशा निर्देश देने के साथ किया गया। प्रतियोगिता के अंतर्गत कक्षा छह से धनिष्ठा पटेल, काव्यांश, अवनी, कक्षा सात से रुद्रांश, आरव वर्मा, आयुषी बडोला, कक्षा आठ से रेयांश, कुनाल एवं राधिका ,कक्षा नौ अ से पूजा सिंह, आस्था एवं अपर्णा (संयुक्त) , आरुषि सैनी एवं साक्षी कनोरिया(संयुक्त), कक्षा नौ ब से अनन्या ध्यानी, साक्षी गुसाईं, खुशी भट्ट , कक्षा दस, अ से विभूति, सोनाक्षी , शिवानी एवं मानसी( संयुक्त) कक्षा दस ब से सार्थक, सूरज एवं अभिनव, कक्षा ग्यारह अ से श्रुति, सौरभ, आदर्श, ग्यारह ब से कुमकुम, प्रीशा, अदिति अमवाल एवं प्रियांशी (संयुक्त), ग्यारह स से प्रियंका, निहारिका एवं आयुषी, बारह अ से जसप्रीत, अनुष्का, राजित, बारह ब से छवि, अर्चना, अदिति ध्यानी एवं बारह स से पूर्णिमा, राशि व आयुष बिष्ट क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे ।

सब जूनियर वर्ग में रेयांश नेगी प्रथम, धनिष्ठा पटेल द्वितीय एवं रुद्रांश जदली तृतीय, जूनियर वर्ग में पूजा सिंह प्रथम, विभूति गौड़ द्वितीय, आस्था एवं अभिनव संयुक्त रूप से तृतीय , सीनियर वर्ग में प्रियंका अग्रवाल प्रथम, निहारिका बिष्ट एवं अदिति ध्यानी द्वितीय और अर्चना गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर विद्यालय के उपप्रधानाचार्य अनिल कोटनाला, राहुल भाटिया, भूपेंद्र सिंह,मोहन सिंह, चंद्रप्रकाश,सुबोध ध्यानी और संगीता रावत सहित सभी आचार्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।