Pakistan foreign minister ishaq dar fake claim fact check by dawn पाक विदेश मंत्री ने संसद में किया फर्जी दावा, अब वहां की मीडिया ने ही कर दी बोलती बंद, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Pakistan foreign minister ishaq dar fake claim fact check by dawn

पाक विदेश मंत्री ने संसद में किया फर्जी दावा, अब वहां की मीडिया ने ही कर दी बोलती बंद

पाकिस्तान की ओर से फतह मिसाइल, ड्रोन और छोटी मिसाइलों से कई हमले करने की कोशिश हुई, लेकिन भारत ने सभी को नाकाम कर दिया। इस तरह भारतीय वायुसेना ने न सिर्फ पाकिस्तान के कई शहरों में जोरदार अटैक किए, वहीं भारतीय जमीन की ओर बढ़ते हमलों को आसमान में ही रोक दिया। फिर भी पाकिस्तान में प्रोपेगेंडा चलता रहा।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, इस्लामाबादFri, 16 May 2025 09:26 AM
share Share
Follow Us on
पाक विदेश मंत्री ने संसद में किया फर्जी दावा, अब वहां की मीडिया ने ही कर दी बोलती बंद

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने जब पाकिस्तान पर ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक कीं तो फिर पाक की सेना की ओर से भी जवाब दिया गया था। कई दिनों तक तनाव अपने चरम पर रहा और इस दौरान भी भारत ने पाकिस्तान में कई ठिकानों पर जोरदार हमले बोले थे। पाकिस्तान की ओर से फतह मिसाइल, ड्रोन और छोटी मिसाइलों से कई हमले करने की कोशिश हुई, लेकिन भारत ने सभी को नाकाम कर दिया। इस तरह भारतीय वायुसेना ने न सिर्फ पाकिस्तान के कई शहरों में जोरदार अटैक किए, वहीं भारतीय जमीन की ओर बढ़ते हमलों को आसमान में ही रोक दिया। फिर भी पाकिस्तान में प्रोपेगेंडा चलता रहा।

पाकिस्तान में ब्रिटिश अखबार द टेलिग्राफ की एक कटिंग वायरल की गई, जिसका शीर्षक था- आसमान का राजा है पाकिस्तान की वायुसेना। इस हेडिंग वाली अखबार के फर्जी पेज को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया। यहां तक कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने तो इसी का जिक्र करते हुए संसद में वायुसेना की शान में कसीदे भी पढ़ डाले। अब पाकिस्तान के ही अखबार डॉन ने इसका फैक्ट चेक किया है, जिसमें यह पूरी तरह फर्जी पाया गया है। भारत की ओर से पहले ही ऐसे दावों की धज्जियां उड़ाई गई थीं। अब पाकिस्तान को वहीं की मीडिया ने आईना दिखाया है।

दरअसल द टेलिग्राफ की जो कटिंग सोशल मीडिया पर वायरल कराई गई थी, वह पूरी तरह फर्जी थी। 10 मई का अंक बताकर उसे शेयर किया जा रहा था, जबकि अखबार ने उस दिन भारत या पाकिस्तान पर कोई खबर ही फ्रंट पेज पर नहीं छापी थी। इसके अलावा एक प्रतिष्ठित अखबार का फ्रंट पेज बताकर जिस तस्वीर को शेयर किया जा रहा था, उसमें ऐसी स्पेलिंग की गलतियां थीं, जो साफ करती हैं कि कैसे नकल में भी अक्ल का इस्तेमाल नहीं किया गया। इशाक डार तक ने इसी फर्जी कटिंग के सहारे पाकिस्तानी वायुसेना की तारीफ कर डाली और जब फैक्ट चेक हुआ तो चुप्पी साध गए।

इस तरह पाकिस्तानी अखबार के ही फैक्ट चेक ने वहां झूठे दावे करने वालों की बोलती बंद कर दी है। यही नहीं एक और दावा यह था कि पाकिस्तान ने उधमपुर बेस को तबाह कर दिया है और ऐसे दावे के साथ एक वीडियो भी शेयर हो रहा था। यह दावा भी एकदम फर्जी निकला है क्योंकि वीडियो हनुमानगढ़ की एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने का है। वह उधमपुर एयरबेस का नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।