Health Advisory for Kedarnath Pilgrims Mandatory Health Checkups for Seniors 50 वर्ष से अधिक उम्र के श्रद्धालु हेल्थ चेकअप कराकर ही करें यात्रा, Rudraprayag Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudraprayag NewsHealth Advisory for Kedarnath Pilgrims Mandatory Health Checkups for Seniors

50 वर्ष से अधिक उम्र के श्रद्धालु हेल्थ चेकअप कराकर ही करें यात्रा

केदारनाथ धाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। 50 वर्ष से अधिक उम्र के तीर्थयात्रियों से कहा गया है कि वे यात्रा से पहले स्वास्थ्य जांच कराएं। स्वास्थ्य विभाग ने 9...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागFri, 16 May 2025 04:41 PM
share Share
Follow Us on
50 वर्ष से अधिक उम्र के श्रद्धालु हेल्थ चेकअप कराकर ही करें यात्रा

केदारनाथ धाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए ही यात्रा करनी चाहिए। स्वास्थ्य विभाग ने 50 वर्ष से अधिक उम्र के तीर्थयात्रियों से आग्रह किया है, कि वे हेल्थ चेकअप कराकर ही केदारनाथ जैसे उच्च हिमालयी क्षेत्र की यात्रा करें। साथ ही गंभीर बीमारी से पीड़ित श्रद्धालु यात्रा से परहेज करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम प्रकाश ने बताया कि केदारनाथ यात्रा में आने वाले श्रद्धालु यात्रा से पहले अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें। 50 वर्ष से अधिक उम्र के श्रद्धालु अपनी स्वास्थ्य जांच कराकर ही यात्रा करें। स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य जांच के लिए केदारनाथ पैदल मार्ग में 9 स्थानों पर स्क्रीनिंग प्वाइंट बनाए गए हैं।

बताया कि केदारनाथ यात्रा के पैदल मार्ग पर 13 चिकित्सा इकाईयों स्थापित की गई है, जहां तीर्थ यात्रियों की निरंतर स्वास्थ्य जांच की जा रही है, किंतु कई मामले ऐसे भी आ रहे हैं, जिसमें 50 वर्ष से अधिक उम्र के श्रद्धालु व बीमारी से पीड़ित यात्री बिना स्वास्थ्य जांच कराए यात्रा पर जा रहे हैं। परेशानी आने के बाद चिकित्सा इकाइयों में पहुंचने पर उन्हें स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जा रही हैं, किंतु स्वास्थ्य जांच कराए बगैर यात्रा करने वाले ऐसे श्रद्धालुओं का यह व्यवहार उनके स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकता है। सीएमओ ने बताया कि हैल्थ स्क्रीनिंग टीम को ऐसे सभी यात्रियों का अनिवार्य स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिए गए है, वहीं यात्रियों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की सलाह देते हुए 50 वर्ष से अधिक उम्र से अधिक के अलावा हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, अस्थमा या मधुमेह सहित अन्य बीमारी से पीड़ित श्रद्धालुओं से स्क्रीनिंग प्वाइंट पर अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य जांच कराने की अपील की है। साथ ही उन्होंने अति गंभीर बीमारी से पीड़ित श्रद्धालुओं को चिकित्सीय परामर्श के अनुसार यात्रा करने का आग्रह किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।