तहसील सभागार में एसडीएम ने अफसरों के साथ की बैठक
Kausambi News - एसडीएम मंझनपुर एसपी वर्मा ने तहसील सभागार में बैठक की। उन्होंने सभी पात्र परिवारों के लिए राशन कार्ड और फैमिली आईडी बनाने पर जोर दिया। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे सीएससी से संपर्क करें और...

एसडीएम मंझनपुर एसपी वर्मा ने शुक्रवार को तहसील सभागार कक्ष में बीडीओ मंझनपुर, सरसवां, कौशाम्बी एवं ईओ नगर पालिका परिषद मंझनपुर, नगर पंचायत करारी एवं पूरब पश्चिम शरीरा तथा समस्त लेखपालों के साथ बैठक किया। बैठक में उन्होंने तहसील क्षेत्र के सभी पात्र परिवारों का राशन कार्ड, फैमिली आई बनवाने पर विशेष जोर दिया। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में सीएससी/सहज जनसेवा केन्द्रों से सम्पर्क कर जिन लाभार्थियों का राशन कार्ड नहीं बना है, उनका फैमिली आईडी कार्ड बनवाया जाना सुनिश्चित करें। फैमिली आईडी एक परिवार एक पहचान कार्ड है। भविष्य में लाभार्थी परक योजनाओं में इस कार्ड की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
इसलिए ऐसे सभी परिवार जिनके पास राशन कार्ड नहीं है वह सहज जनसेवा केन्द्रों के माध्यम से फैमिली आईडी कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। कार्ड बनाये जाने पर कोई समस्या होने पर सम्बन्धित से सम्पर्क स्थापित करते हुए निराकरण करायें। बैठक में सम्बंधित ब्लॉकों के बीडीओ, नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों के ईओ व लेखपाल मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।