Fraud of 24 lakh rupees by doing land deal in Dehradun father son played games in name of plotting देहरादून में जमीन की डील कर 24 लाख रुपयों की ठगी, पिता-बेटे ने मिलकर प्लाटिंग के नाम पर रचा ऐसे खेल, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Fraud of 24 lakh rupees by doing land deal in Dehradun father son played games in name of plotting

देहरादून में जमीन की डील कर 24 लाख रुपयों की ठगी, पिता-बेटे ने मिलकर प्लाटिंग के नाम पर रचा ऐसे खेल

जब वे प्लॉट पर बाउंड्रीवॉल बनाने पहुंची तो कुछ लोगों ने आपत्ति जताई। बताया कि जहां बाउंड्री्वॉल की जा रही है, वह अन्य प्लाटों में जाने का रास्ता है। बाद में पता चला कि बेची गई जमीन वास्तव में रास्ता है।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानSat, 17 May 2025 10:26 AM
share Share
Follow Us on
देहरादून में जमीन की डील कर 24 लाख रुपयों की ठगी, पिता-बेटे ने मिलकर प्लाटिंग के नाम पर रचा ऐसे खेल

देहरादून में प्लाटिंग में रास्ते की जमीन को फर्जीवाड़े से पिता-पुत्र ने मिलकर बेच दिया। खरीदार रजिस्ट्री के बाद जब बाउंड्री वॉल कराने पहुंचे तो उन्हें फर्जीवाड़े का पता लगा। मामले में आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने फर्जीवाड़े से 23.71 लाख रुपये हड़पने का केस दर्ज किया है।

शिवानी पुंडीर पत्नी प्रतीक राणा निवासी राजा रोड सेलाकुई ने एसएसपी कार्यालय में तहरीर दी। बताया कि उनका 2022 में मयंक मलेठा और उनके पिता पवन मलेठा निवासी नयागांव बड़ोवाला से परिचय हुआ। जिन्होंने उनको बताया कि उन्होंने बड़ोवाला ईस्ट होपटाउन में प्लाटिंग की है। उन्होंने वहां आखिरी प्लाट बिक्री के लिए उपलब्ध होने का झांसा दिया।

शिवानी ने मौके पर जाकर प्लॉट देखा। पसंद आने पर 23.71 लाख रुपये देकर रजिस्ट्री करा ली। इसके बाद जब वे प्लॉट पर बाउंड्रीवॉल बनाने पहुंची तो कुछ लोगों ने आपत्ति जताई। बताया कि जहां बाउंड्री्वॉल की जा रही है, वह अन्य प्लाटों में जाने का रास्ता है। बाद में पता चला कि बेची गई जमीन वास्तव में रास्ता है।

शिवानी ने धोखाधड़ी की शिकायत मयंक और पवन मलेठा से की। उन्होंने दूसरी जगह जमीन देने या रकम वापस करने का झांसा दिया। इस तरह वे एक साल से भी अधिक समय तक टालते रहे। इंस्पेक्टर पटेलनगर हरिओम राज चौहान ने बताया कि शिवानी की शिकायत पर मयंक मलेठा और पवन मलेठा के खिलाफ फर्जीवाड़े से रजिस्ट्री करने का केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ जांच कर रही है।

मदद के बहाने 17.50 लाख हड़पने का मुकदमा: एक व्यक्ति ने अपने दोस्त पर मदद के बहाने 17.50 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। मृत्युंजय त्रिवेदी निवासी द्रोणपुरी, धर्मपुर ने अपने बचपन के दोस्त आशुतोष गुसाईं निवासी चित्रलेखा कॉलोनी डांडा धर्मपुर आशुतोष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। नेहरू कॉलोनी थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि आरोपी आशुतोष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।