राजकीय बीज भंडार से बीज नदारत, किसान परेशान
Azamgarh News - अजमतगढ़ और हरैया के राजकीय बीज गोदामों में धान, मक्का और ढैंचा जैसे बीजों की कमी हो गई है। किसान बीज के लिए परेशान हैं और अधिकारियों से सही जानकारी नहीं मिल रही है। कुछ किसान बाजार से ऊँचे दामों पर बीज...

सगड़ी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के राजकीय बीज गोदाम अजमतगढ़ एवं हरैया में राजकीय बीज भंडार से धान की बीज, मक्का, ढैंचा आदि के बीच नदारत है। किसान आये दिन बीज गोदाम का चक्कर लगा रहे है। गोदाम में तैनात अधिकारी आज कल बीज आने की बात कर किसानों को वापस दे रहे है। इसे लेकर किसान परेशान है। राजकीय बीज भंडार अजमतगढ़़ और हरैया ब्लाक पर धान की बीज समेत अन्य बीज नही है। क्षेत्र में किसान अपने खेतों की जोताई कराकर धान की नर्सरी डालने में जुट गए है। कुछ किसान बेहन की डालने के खेत तैयार कर धान की बीज के राजकीय गोदाम का चक्कर लगा रहे है।
गोदाम पर तैनात अधिक ारी धान की बीज कब आयेगी। इसकी कोई सही जानकारी नही दी जा रही है। जिससे किसान ऊं चे दामों पर बाजारों से बीज खरीदने के लिए विवश हैं। इस संबंध में राजकीय बीज प्रभारी हरैया रामाश्रय यादव ने बताया कि अभी तक तो किसी प्रकार की बीज, जिप्सम खाद उपलब्ध है। जल्द ही आने की संभावना है। जबकि अजमतगढ़ राजकीय बीज प्रभारी राजेश खरवार ने बताया कि बीज उपलब्ध नहीं है पर दो—चार दिन में उपलब्ध होने की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।